100 रुपये से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन एक्सेसरीज

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

कम बजट में खरीदें ये स्मार्टफोन एक्सेसरीज

अगर आप मोबाइल एक्ससेरीज के शौकीन हैं और आपका बजट कम है तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम यहां कुछ ऐसे एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो आप 100 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. हां इन एक्सेसरीज की कीमत ऑफलाइन ज्यादा होगी पर ऑनलाइन आप इन्हें सिर्फ 100 रुपये खर्च कर अपना बना सकते हैं.

ओटीजी एडप्टर (OTG adapter)

OTG एडप्टर केबल का काम करता है. हालांकि इसमें केबल नहीं दी गई होती है, इसमें एक 2 पोर्ट मौजूद होता है. ये ओटीजी केबल से ज्यादा सुरक्षित है, इसके जरिए यूजर्स कई काम कर सकते हैं. एक स्मार्टफोन से दूसरे फोन को चार्ज करना, स्मार्टफोन से पोर्टेबल हार्ड डिस्क जॉय स्टिक और USB लाइट कनेक्ट करने जैसे कई काम आप OTG के जरिए आसानी से कर सकते हैं.

जैकओम की (Jackom Key)

जैकओम की का इस्तेमाल कर यूजर्स ऑडियो रिकॉर्डिंग, फोटो कैप्चर, नेविगेशन, वन टच फ्लैश लाइट, वन क्लिक क्लियर जैसे कई काम कर सकते हैं. हां इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करना होगा.

जैक स्पिलटर (Jack Splitter):

जैक स्पिलटर म्यूजिक लवर्स को खासा पसंद आएगा. जैक स्पिलटर को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने क बाद एक साथ दो ईयरफोन या हेडफोन को कनेक्ट कर सकते हैं.

रिंग होल्डर (Ring Holder)

रिंग होल्डर को आप फोन के कवर से अटैच कर सकते हैं. इससे फोन को पकड़ने में आसानी होती है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि रिंग होल्डर एक्सेसरीज रिंग की तरह होती है, जिसे उंगली में फंसाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल कर आप फोन गिरने की चिंता से मुक्त हो सकते हैं

चार्जिंग स्टैंड (Charging Stand)

चार्जिंग स्टैंड कई लोगों को रखने का शौक होता है पर कई बार इसकी जरुरत भी होती है. क्योंकि कई बार हम फोन ऐसी जगह चार्ज करते हैं जहां फोन रखने की जगह नहीं होती है. ऐसे में कई ये बड़े ही काम की चीज है. ये इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड में फिक्स हो जाता है और आप फोन को उसी पर रख सकते हैं. 

सोर्स  इमेज सोर्स

आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट

Connect On :