Tesla और SpaceX के CEO Elon Musk लगातार चर्चा में रहते हैं. अभी वह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान लगातार खबरों में बने रहे थे. उनकी कंपनी Starlink की एंट्री भी जल्द भारत में होने वाली है. इसको लेकर लगभग रास्ता साफ हो चुका है. हालांकि, अब Elon Musk ने ऐसा खुलासा किया है जिसका इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे.
Elon Musk उस समय सुर्खियों में थे जब उन्होंने अपने बेटे का नाम X Æ A-Xii रखा था. इस अजीब से नाम रखने की वजह अब जाकर सामने आई है. उन्होंने अब इस नाम में यूज किए Xii या 12 का मतलब बताया है. यह बेटा उन्हें Grimes से हुआ है. आपको बता दें कि साल 2020 में जब उनके बेटे का जन्म हुआ था तब बच्चे की मां ने इन शब्दों के कुछ अर्थ बताये थे.
अब मस्क ने बेटे के नाम में 12 का मतलब बताया है. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Musk की Grime के साथ तीन बच्चे हैं – X Æ A-Xii, Exa Dark Sideræl, और Techno Mechanicus. साल 2023 में दोनों एक कानूनी विवाद में उलझ गए थे.
Musk पहले अपने 4 साल के बेटे के साथ मैनहट्टन में Donald Trump की ऐतिहासिक रैली में शामिल हुए थे. इस उनके बेटे ने एक खास लाल MAGA टोपी पहनी थी जिस पर “Make Voting Great Again” लिखा था. मस्क ने एक्स पर लिखा कि उनके चार साल के बेटे X का मिडिल नेम उस Archangel प्रोग्राम के नाम पर रखा गया है जिसकी वजह से दुनिया का सबसे तेज विमान बना था.
यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’
आपको बता दें कि Archangel प्रोग्राम एडवांस विमान डिजाइन की एक सीरीज का कोड नाम था. इसने खासतौर पर Lockheed A-12 के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई थी. यह 1960 में बनाया गया एक उच्च-ऊंचाई वाला, सुपरसोनिक टोही विमान था. शुरुआत में CIA के Project Oxcart के तहत इसे एक अज्ञात जासूसी विमान बनाना था जो रडार से बच सकता है और असाधारण गति और ऊंचाई पर काम कर सकता है. A-12, जिसे Archangel-12 भी कहा जाता है, SR-71 Blackbird का पूर्ववर्ती था और शीत युद्ध निगरानी मिशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बच्चे के जन्म के दौरान मस्क की गर्लफ्रेंड Grimes ने कहा था कि बेटे के नाम में “X” का मतलब “अज्ञात वैरिएबल” से है. जबकि “Æ” आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का शॉर्ट हैंड है. हालांकि, जापानी और दूसरी भाषा में इसका मतलब “प्यार” भी होता है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें