Elon Musk के Starlink और Mukesh Ambani के Jio AirFiber में क्या है अंतर, Airtel AirFiber कैसे करता है काम, जानें सबकुछ

Updated on 26-Nov-2024
HIGHLIGHTS

देश में जल्द ही Elon Musk का Starlink लॉन्च किया जा सकता है।

Reliance Jio AirFiber कैसे Starlink से अलग है, और इसके काम करने की प्रक्रिया।

Starlink और Airtel AirFiber में क्या अंतर है, यहाँ सबकी जानकारी दी गई है।

इस समय दुनिया के सबसे अमीर इंसान, एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा (Starlink) भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इसे लेकर इंटरनेट पर अब चर्चाओं का बाजार गरम ही होता जा रहा है, हमने आपको अभी बीते कल ही यह बताया था कि भारत में Starlink सेवा किस प्राइस में आने वाली है। स्टारलिंक की कीमत को लेकर भी इस समय इंटरनेट गरमाता ही जा रहा है। सभी यह कयास लगा रहे हैं कि आखिर Starlink Internet किस प्राइस में भारत में मिलने वाला है, कुछ कह रहे कि इसकी कीमत लाखों में होने वाली है और कुछ का कहना है कि इसकी कीमत भारतीय को ध्यान में रखकर ही हो सकती है।

जानकारी मिल रही है कि भारत में जल्द ही Starlink को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसे नियामक मंजूरी और स्पेक्ट्रम आवंटन मिलना बाकी है, जैसे ही यह मिल जाता है वैसे ही भारत में स्टारलिंक अपनी सेवाएं देना शुरू कर देने वाली है। स्टारलिंक की सेवा उपयोगकर्ताओं को वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। हालांकि, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील मित्तल की एयरटेल भी वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं देश में पहले से ही प्रदान कर रही हैं। ये कंपनियां जियो एयरफाइबर और एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। इसका मतलब है कि भारत में पहले से ही आपको बिना तार वाला इंटरनेट मिल रहा है, जो हमारे देश में हमारी ही निजी कंपनियों हमें दे रही हैं।

Jio और Airtel के वायरलेस ब्रॉडबैंड के ग्राहक

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 2022 से एयरटेल और जियो दोनों ने वायरलेस ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी को दर्ज किया है। अब सवाल उठता है कि जियो और एयरटेल की वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाएं स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट से कैसे अलग हैं? क्या स्पीड के मामले में यह दोनों सेवाएँ एक दूसरे से अलग हैं, या कोई अन्य बिन्दु इन दोनों को अलग करता है। इसके अलावा प्राइस के मामले में इनमें क्या फर्क हो सकता है। हम यहाँ इन सभी पहलूओं पर चर्चा करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द होगी Elon Musk के बिना तार वाले Starlink इंटरनेट की भारत में एंट्री, कीमतें उड़ा देंगी होश- क्या जियो-एयरटेल रहेंगे बेस्ट चॉइस

Starlink Price को लेकर इंटरनेट पर पहले से चर्चा चल रही है। सभी जानते है कि Elon Musk की ओर से भारत में वायरलेस इंटरनेट सेवा को ज्यादा पैसों में लॉन्च किया जाने वाला है। इसे लेकर हम एक खबर कल ही कल चुके हैं, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं।

जियो और एयरटेल एयरफाइबर

जियो अपने उपयोगकर्ताओं को वायरलेस फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाएं पहले से ही प्रदान करता है। इस सेवा के लिए कंपनी किसी भी ग्राहक जो इस सेवा का इस्तेमाल करना चाहता है, उसके घर की छत पर एक छोटा सा एंटीना फिट कर देती है। इसके माध्यम से ही इंटरनेट कनेक्टिविटी एयरफाइबर बॉक्स (वाई-फाई राउटर) तक पहुँचाई जाती है, इसी के द्वारा आपको इंटरनेट मुहैया करवाया जाता है।

कैसे काम करता है Jio AirFiber का यह छोटू एंटीना

आइए अब जानते है कि आखिर यह छोटू एंटीना जिसे ग्राहक की छत पर लगाया जाता है, आखिर कैसे आप तक इंटरनेट पहुंचाता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जियो एयरफाइबर में यह छोटू एंटीना किसी भी नजदीकी मोबाइल टॉवर से 5G सिग्नल लेता है, और इसके बाद इन सिग्नल को वह आपके घर के अंदर लगे वाई-फ़ाई राउटर तक पहुंचाता है, इसके बाद आपके फोन या किसी भी अन्य डिवाइस पर यह सुपरफास्ट इंटरनेट काम करता है।

Jio AirFiber Plans

JioAirFiber Plans की जानकारी के लिए आप jio.com के साथ साथ MyJio App पर भी जा सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा आपको हम कुछ ही समय में एक नई स्टोरी के माध्यम से इन प्लांस के बारे में डीटेल में जानकारी देने वाले हैं।

Airtel Xstream Fiber सेवा

एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर भी जियो की तरह ही काम करता है और एयरटेल के नजदीकी 5G मोबाइल टॉवर से इंटरनेट सिग्नल राउटर तक भेजता है, हालांकि, राउटर से पहले यह सिग्नल छत पर लगे एंटीना तक पहुंचाया जाता है, इसके बाद यह नेटवर्क सिग्नल वाई-फाई राउटर को भेजा जाता है। उसके बाद यह आपके फोन को या किसी अन्य डिवाइस को मिलता है।

जियो और एयरटेल दोनों का ब्रॉडबैंड एक ही तकनीक पर काम करता है, जिसमें मोबाइल टॉवर से सिग्नल ग्राउंड से ट्रांसमिट होते हैं।

Airtel Xstream Fiber सेवा के प्लांस

जैसे मैंने आपसे जियो के लिए कहा था, वैसे ही आप एयरटेल Xstream Fiber सेवा के लिए एयरटेल.कॉम पर जा सकते हैं, या आप Airtel App का इस्तेमाल भी इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसके अलावा हम आपको जल्द ही इन सभी प्लांस के बारे में अलग से बता देने वाले हैं।

स्टारलिंक कैसे काम करता है?

अगर, एलन मस्क का स्टारलिंक सेवा कैसे काम करती है, उसपर ध्यान दिया जाए तो आपको बता देते है कि यह Reliance Jio और Airtel की AirFiber सेवा से बिल्कुल अलग है। इसके काम करने की तकनीकी बिल्कुल अलग और हाइब्रिड है। यह सिग्नल सीधे सैटेलाइट से यूजर के घर पर लगे एंटीना को पहुंचाती है। इस तकनीक को किसी भी बेस स्टेशन की जरूरत नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यूजर के घर पर लगा एंटीना सीधे SpaceX के सैटेलाइट्स से सिग्नल लेता है, और इसके बाद इसे आपके डिवाइस पर सीधे ही भेज देता है।

इसका मतलब है कि इसे बीच में किसी भी अन्य जगह पर नहीं, बल्कि स्पेस से सीधे आपके घर के छत पर पहुंचाया जाता है। इसी कारण से किसी भी कंडीशन यानि तूफान, तेज हवाएँ या बारिश जैसी स्थितियाँ भी इस सेवा को किसी भी प्रकार से बाधित नहीं कर पाती हैं। यही कारण है कि सैटेलाइट इंटरनेट एक सबसे नया और बेहतरीन कनेक्टिविटी ऑप्शन बन जा रहा है। शायद इसी कारण भारत में Starlink का इतनी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel की टेंशन और बढ़ी, Vi का 4 के लिए 1 रिचार्ज बना मुसीबत, यूजर्स बोले पहले से इस प्लान के बारे में क्यों नहीं बताया

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :