कितनी है Starlink की इंटरनेट स्पीड? 5G-ब्रॉडबैंड से कितनी स्लो या फास्ट? जानकर नहीं होगा यकीन

कितनी है Starlink की इंटरनेट स्पीड? 5G-ब्रॉडबैंड से कितनी स्लो या फास्ट? जानकर नहीं होगा यकीन

भारत में अभी Starlink को लेकर काफी बात हो रही है. Starlink सैटेलाइट के जरिए लोगों को इंटरनेट उपलब्ध करवाती है. इसके लिए आपको किसी भी सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी. पिछली कड़ी में हमनें आपको Starlink के प्लान्स के बारे में बताया था. अब आपको इसकी स्पीड के बारे में बताने जा रहे हैं.

एलॉन मस्क की कंपनी Starlink का भारत में आने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है. भारत सरकार ने भी इसके बारे में इशारा कर दिया है. ऐसे में जल्द ही कंपनी आगे के प्रोसेस को पूरा करके इंटरनेट सर्विस भारत में उपलब्ध करवाना शुरू कर सकती है. हालांकि, जियो और एयरटेल सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर्स के स्पेक्ट्रम आवंटन से खुश नहीं हैं.

कम है स्पीड!

कई लोग जानना चाह रहे हैं कि Starlink कितनी स्पीड यूजर्स को प्रोवाइड करवाता है. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि Starlink की इंटरनेट स्पीड एरिया और प्लान के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. यह 150 Mbps से 264 Mbp तक इंटरनेट स्पीड यूजर्स को दे सकता है.

यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!

कई लोगों को यह स्पीड काफी कम लग सकती है क्योंकि फाइबर ऑप्टिक्स और 5G कवरेज में इससे कहीं ज्यादा स्पीड यूजर्स को मिलती है. लेकिन, यह स्पीड उन इलाकों के लिए काफी ज्यादा है. जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की काफी दिक्कत है या जहां पर ट्रेडिशनल इंटरनेट प्रोवाइडर्स पहुंच नहीं पाए हैं.

दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए वरदान

ऐसे में आमलोगों के लिए यह बहुत ज्यादा फायदे का सौदा नहीं होने वाला है क्योंकि इसके प्लान्स की कीमत भी दूसरे देशों में काफी ज्यादा है. हालांकि, भारत में कंपनी के इंटरनेट प्लान्स के बारे में जानकारी सर्विस पेश होने के बाद ही आएगी. लेकिन, दूसरे देशों के प्लान्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आम यूजर्स के लिए अफोर्डेबल नहीं रह सकता है.

Starlink की इंटरनेट स्पीड की तुलना अगर आप फाइबर इंटरनेट देने वाले प्रोवाइडर्स से करेंगे तो जमीन आसमान का अंतर दिखेगा. यूजर्स फाइबर इंटरनेट से 1 Gbps तक की स्पीड ले सकते हैं. ऐसा ही कुछ हाल 5G नेटवर्क के साथ भी है. हालांकि, दूर-दराज के क्षेत्र जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है या स्पीड काफी धीमी है वहां के लिए यह किसी क्रांति से कम नहीं होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo