Reliance Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए दो ऐसे प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं जो फ्री में Netflix का सब्स्क्रिप्शन ऑफर करते हैं। ये प्लांस नए नहीं हैं और सभी लाइसेंस्ड क्षेत्रों (LSAs) में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। अलग से नेटफ्लिक्स देखने के यूजर्स को इस OTT प्लेटफॉर्म का कम से कम 149 रुपए या 199 रुपए वाला सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन इन Jio प्लांस के साथ आप फ्री में ही नेटफ्लिक्स पर अपने पसंदीदा शोज़ का आनंद ले सकते हैं।
अगर आपको भी करोड़ों लोगों की तरह Squid Game वेब सीरीज बेहद पसंद आई थी और आप इसका दूसरा सीजन देखने के लिए बेताब हैं, तो आपको बता दें कि Squid Game Season 2 वेब सीरीज 26 दिसंबर, 2024 को Netflix पर रिलीज होने वाली है, जो कि अब बस हमसे लगभग 1 महीने दूर है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं, जिससे आप पूरे 84 दिनों तक बिल्कुल मुफ़्त में Netflix पर ‘स्क्विड गेम सीज़न 2’ और अपना कोई भी फेवरेट शो देख सकेंगे।
फ्री में नेटफ्लिक्स देखने के लिए जियो के रिचार्ज प्लांस आपके लिए एक डीसेंट डील हो सकते हैं। आइए इन प्लांस और इनके बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: पेट पकड़कर हँसने लगेंगे, जब OTT पर देख लेंगे ये धमाका कॉमेडी फिल्में, वीकेंड पर एक-एक करके देख डालें
Jio Rs 1799 Plan: ध्यान दें कि नेटफ्लिक्स के पास कई तरह के सब्स्क्रिप्शन प्लांस हैं। ऐसे में जियो अपने प्लांस के साथ दो अलग-अलग तरह के नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शंस ऑफर करता है। एक है 1799 रुपए का प्लान, जो नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ ज्यादा कीमत वाला प्रीपेड प्लान है। नेटफ्लिक्स बेसिक सब्स्क्रिप्शन की कीमत 199 रुपए प्रतिमाह है। यह जियो प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है और नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन भी इतने ही दिनों के लिए मिलता है। इस तरह, अगर आप इस प्लान को चुनते हैं, तो आपको लगभग तीन महीनों के लिए नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस मिल जाएगा, जिससे आपका लगभग 600 रुपए का फायदा होगा।
रिचार्ज बेनेफिट्स: रिचार्ज बेनेफिट्स की बात करें तो 1799 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 3GB डेली डेटा भी मिलता है। साथ ही इसमें JioCinema, JioCloud और JioTV के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी शामिल है।
Jio Rs 1299 Plan: अब बात करें दूसरे नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान की, तो यह पहले वाले प्लान से थोड़ा सस्ता है और 149 रुपए प्रतिमाह वाले नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्स्क्रिप्शन का फ्री एक्सेस देता है। 1299 रुपए वाले इस जियो प्लान के साथ भी यूजर्स को फिर से 84 दिनों की वैलीडिटी मिलती है। यह प्लान 2GB डेली देता, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS ऑफर करता है।
149 रुपए वाले नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्स्क्रिप्शन प्लान के साथ केवल एकमात्र परेशानी यह है कि यह केवल फोन्स पर और एक ही स्क्रीन पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: 5500mAh बैटरी वाले विवो V30e पर भारी भरकम छूट, ऑफर देख टूट पड़ी भीड़