इनदिनों मोबाइल बाज़ार में स्मार्टफोंस के भरमार है. आपको हर फीचर, साइज़ और कीमत की रेंज का स्मार्टफ़ोन मिल जाएगा. हालाँकि बाज़ार में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोंस एक जैसे ही हैं और अब आप इन सभी स्मार्टफोंस से बोर हो चुके है. अगर ऐसा है तो आप यह खबर जान के खुश हो जाएंगे. दरअसल हम यहाँ आपको बता रहे हैं कि आखिर 20 साल बाद आपका फ़ोन कैसा होगा. हम यहाँ ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बता रहें जो भविष्य में आपको स्मार्टफोंस में देखने को मिलेंगे. तो चलिए जानते है इन फीचर्स के बारे में…
मैजिक टच
भविष्य के स्मार्टफोंस में मैजिक टच की टेक्नोलॉजी होगी. टैक्टस नाम की कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इस टेक्नोलॉजी के तहत ब्रेल लिपि को जोड़े जाने की बात कही जा रही है और यहाँ सक्रीन को टच करके समझा जा सकेगा कि आखिर स्क्रीन पर क्या चल रहा है.
3D टेक्नोलॉजी
भले ही फ़िलहाल 3D टेक्नोलॉजी अपने बुरे दौर से गुजर रही है. लेकिन भविष्य के फोंस 3D टेक्नोलॉजी से लैस होंगे और स्मार्ट स्क्रीन पर इसका अनुभव बहुत खास होगा. कुछ साल पहले भी कुछ मोबाइल कंपनियों ने इस टेक्नोलॉजी से लैस फोंस को बाज़ार में पेश किया था लेकिन तब ये फोंस कामियाब होने में नाकाम रहे थे.
नैनोबैटरी
फ़िलहाल तो हम सब अपने स्मार्टफोंस की बैटरी को लेकर परेशान रहती हैं. अक्सर काम के बीच में ही हमारे फ़ोन की बैटरी हमें धोखा दे देती है और हमारा काम बीच में ही अटक जाता है. लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा. भविष्य में आने वाले फोंस में नैनोबैटरी होगी, जो की आकार में काफी छोटी होगी और पॉवर के मामले में काफी ताकतवर होगी. यह बैटरी कुछ ही मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाया करेगी.
इंटरनेट की सुपर स्पीड
भविष्य के फोंस 5G इंटरनेट पर काम किया करेंगे. जिसकी रफ़्तार मौजूदा इंटरनेट के स्पीड से लगभग 70 गुना ज्यादा होगी और आपका इंटरनेट से संबंधित सारा काम पल भर में ही हो जाएगा.
मॉडयूलर फ़ोन
इसके तहत लोग अपनी पसंद के अनुसार एक मॉडयूलर फ़ोन तैयार कर पाया करेंगे. गूगल ऐसे ही एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.