हमारी जिंदगी काफी तेजी से बदल रही है. खासतौर पर स्मार्टफोन के जरिए लोग पूरी दुनिया से वर्चुअली कनेक्टेड रहते हैं. फोन अब केवल बातचीत करने वाला डिवाइस नहीं रह गया है. इससे गेमिंग से लेकर सोशल मीडिया तक पर लोग ऑनलाइन रहते हैं. यह फोन डेली टास्क को हैंडल करने के लिए काफी जरूरी टूल है. लेकिन, इन सब के बीच मोबाइल डेटा खत्म होना एक आम समस्या है.
भारत में ज्यादातर प्लान डेली डेटा लिमिट के साथ आते हैं. काफी यूजर्स रोज 1.5GB या 1GB डेटा वाला प्लान लेते हैं. लेकिन, ये डेटा प्लान उनके लिए काफी साबित नहीं होता है. हालांकि, आप कुछ सेटिंग को बदलकर पूरे दिन 1.5GB का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका डेटा समय से पहले खत्म नहीं होगा.
इन टिप्स की मदद से आपको अपने इंटरनेट जरूरत से समझौता करने की जरूरत नहीं होगी. आप आसानी से बिना किसी कंप्राइज्ड के डेटा का इस्तेमाल पूरे दिन कर पाएंगे. इन सेटिंग को आप आज ही अपने मोबाइल में चेंज कर दें ताकि आपका लिमिटेड डेटा पूरे दिन आपका साथ दे.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
सबसे पहले आपको Google Play Store का ऐप ऑटो अपडेट फीचर बंद करना है. Google Play Store का ऑटो-अपडेट फीचर डेटा की तेजी से खपत के पीछे एक छिपा हुआ कारण है. यह फीचर आपके फोन ऐप को ऑटोमैटिकली लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करता रहता है. इससे आपकी जानकारी के बिना ही ज्यादातर डेटा का इस्तेमाल हो जाता है और आपकी डेटा लिमिट खत्म हो जाती है.
इसके लिए आपको Play Store की सेटिंग्स में जाकर ऐप डाउनलोड प्रेफरेंसेज पर जाना होगा. फिर आपको ऑटो-अपडेट बंद करना होगा.
Android और iOS दोनों डिवाइसेज डेटा सेवर मोड के साथ आते हैं. यह बैकग्राउंड डेटा के इस्तेमाल को लिमिट करने के लिए बैटरी सेवर की तरह काम करता है. अपने फोन की सेटिंग में जाकर डेटा सेवर मोड ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद इस फीचर को एनेबल कर दें. यह आपको डेटा यूज की लिमिट सेट करने की परमिशन देता है.
ऐप डेटा के उपयोग की मॉनिटरिंग करना भी डेटा लिमिट पर कंट्रोल करना काफी सही तरीका है. सभी ऐप एक जैसा डेटा का उपयोग नहीं करते हैं. कम इस्तेमाल वाले ऐप की बैकग्राउंड एक्टिविटी आपके डेटा को तेजी से खत्म कर सकती है.
इसके लिए फोन की सेटिंग में WiFi-Network के ऑप्शन जाएं. इसके बाद डेटा का उपयोग चेक करें. फिर सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ऐप्स की पहचान करें. इसके बाद उन ऐप्स के बैकग्राउंट डेटा इस्तेमाल को डिसेबल कर दें.
WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. आप WhatsApp में ऑटोमैटिक फोटो-वीडियो डाउनलोड को बंद कर सकते हैं. आप केवल उन फोटो-वीडियो को डाउनलोड करें जिनकी आपको जरूरत है.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट