बिजली कटौती की समस्या कई जगहों पर काफी आम है. इससे डेली रूटीन में भी दिक्कत आती है. खासतौर पर जब आपको बिजली की बहुत ज्यादा जरूरत हो अगर यह ना रहे. तब फोन चार्ज से लेकर मोटर में पानी भरने तक की दिक्कत का सामना लोगों को करना पड़ता है.
बिजली बार-बार जाने से घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को भी नुकसान पहुंचता है. इससे कई उपकरण खराब भी हो सकते हैं. लेकिन, आप इन जोखिमों को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
आप इसके लिए अनइंटरप्टिबल पावर सप्लाई (UPS), सर्ज प्रोटेक्टर, वोल्टेज स्टेबलाइजर और पावर इन्वर्टर जैसे डिवाइसों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके कीमती उपकरणों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इसके लिए आपको यहां पर कुछ टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सेफ रख सकते हैं.
बिजली कटौती के दौरान बैकअप पावर प्रदान करने के लिए UPS का इस्तेमाल करें. UPS आपको अपना काम सेव करने और डिवाइसों को सेफली ऑफ करने की सुविधा देता है.
संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करके सुरक्षित करें. ये डिवाइस अतिरिक्त वोल्टेज को कम कर देते हैं. जिससे आपके उपकरण को कोई नुकसान नहीं होता है. अधिक सर्ज सुरक्षा के लिए उच्च जूल रेटिंग वाले सर्ज प्रोटेक्टर का चयन करें.
वोल्टेज स्टेबलाइजर स्थिर वोल्टेज स्तर बनाए रखता है. यह सुनिश्चित करता है कि डिवाइस स्थिर पावर प्राप्त करें. यह पावर सप्लाई में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाले नुकसान को रोकता है. खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ वोल्टेज स्पाइक्स या डिप्स आने की संभावना होती है.
बिजली कटौती के दौरान डिवाइस अनप्लग करना अच्छी बात है. जब बिजली वापस आती है तो यह सर्ज कर सकती है, जिससे जुड़े इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान हो सकता है. यदि संभव हो, तो संवेदनशील डिवाइस तब तक अनप्लग रखें जब तक बिजली स्थिर न हो जाए.
बिजली कटौती से पहले लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट की बैटरी पूरी तरह चार्ज करके रखें. यह बिजली कटौती के दौरान बिजली की ज़रूरत को लेकर तुरंत चिंता किए बिना उनका इस्तेमाल करने की अनुमति देता है.