SIM Card में इस तरह लगा दे ताला, झांक भी नहीं पाएंगे साइबर क्रिमिनल

SIM Card में इस तरह लगा दे ताला, झांक भी नहीं पाएंगे साइबर क्रिमिनल
HIGHLIGHTS

SIM को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देने के लिए उसपर लगा दें ताला।

SIM Card Pin Lock लगाने के बाद आपके SIM Card का डेटा सुरक्षित हो जाता है।

आप कुछ स्टेप्स को अपनाकर अपने SIM Card में PIN LOCK लगा सकते हैं।

SIM Card में स्टोर डेटा को एक एक्स्ट्रा देने के लिए या इसे ज्यादा सुरक्षित करने के लिए आप इसपर SIM Card Pin Lock लगा सकते हैं। इसके बाद अगर आप अपने फोन को रीस्टार्ट करते हैं तो आपसे यहाँ पर आपका Personal Identification Number (PIN Number) डालना होगा, हालांकि अगर आप अपने इसी SIM को किसी अन्य स्मार्टफोन में डालते हैं तो भी आपको इस PIN की जरूरत होने वाली है।

हालांकि हर एक सिम में कंपनी पहले से ही एक PIN डालकर देती है लेकिन इसका इस्तेमाल कम ही लोग करते हैं। हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपने PIN की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए इस PIN Number को चेंज कर सकते हैं। हालांकि आपको यह भी सलाह दी जाती है कि आप इस नंबर को हमेशा के लिए याद रखें, क्योंकि अगर आप इसे भूल जाते हैं तो आपको अपने सिम को चलाने में दिक्कत आ सकती है।

कैसे सेटअप करें SIM Card PIN Lock


आइए अब जानते है कि आखिर आपको अपने सिम को एक्स्ट्रा लेयर की सुरक्षा कैसे देनी है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना है।

  • इसके लिए सबसे पहले Setting Option में जाएँ और यहाँ जाकर Security Option का चुनाव करें।
  • इसके बाद आपको आगे अन्य सिक्युरिटी सेटिंग या मोर सिक्युरिटी सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • यहाँ अब आपको सिम कार्ड लॉक ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • यहाँ आपको उस पिन को दर्ज करना होगा जो आपके सिम का डिफ़ॉल्ट पिन नंबर है।
  • अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ये कौन सा पिन है जिसे हमें यहाँ दर्ज करना है।
  • असल में आपको बता देते है कि यह आपके सेवा प्रदाता पर निर्भर करता है, जैसे Airtel के मामले में यह नंबर 1234 है।
  • इसके अलावा Vodafone की बात करें तो कंपनी इसके लिए 0000 पिन का इस्तेमाल करती है।
  • अगर आपके पास इनमें से कोई सेवा प्रदाता है तो आप इन डिफ़ॉल्ट नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हालांकि अगर आपके पास अन्य कोई सेवा प्रदाता जैसे Jio है तो आप Google पर जाकर इसके सिम पिन को लेकर सर्च कर सकते हैं।
  • नंबर मिल जाने पर यहाँ उस सिम पिन को दर्ज कर दें। ऐसा करने के बाद आपको एक नया ऑप्शन मिलने वाला है।
  • आप इस नंबर को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको डिफ़ॉल्ट सिम पिन को हटाकर अपने अनुसार एक SIM PIN रख लेना है।
  • इसके बाद बदलावों को सेव कर दें। अब जो नंबर अपने अपने सिम के लिए पिन के तौर पर दर्ज किया है।
  • उस नंबर का इस्तेमाल करके ही आपका सिम काम करने वाला है। इसके बिना आपका सिम कोई अन्य व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
  • इसके अलावा सिम में स्टोर डेटा को भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। हालांकि आपको इस SIM PIN को हमेशा के लिए याद रखना होगा।
  • अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हो सकता है कि आपका सिम आप ही न ओपन कर पाएं।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo