इन 5 गलतियों से हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली! नए साल से पहले जान लीजिए स्कैमर्स के ये तरीके

इन 5 गलतियों से हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली! नए साल से पहले जान लीजिए स्कैमर्स के ये तरीके

2024 के बस आने ही वाला है, स्कैमर्स भी नए साल में लोगों को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं. स्कैमर्स आपकी पर्सनल जानकारी से लेकर बैंक से पैसे तक चुरा सकते हैं. फर्जी हॉलिडे गिफ्ट वाउचर से लेकर लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के लिए डिस्काउंट कूपन का लालच देकर आपको स्कैमर्स अपना टारगेट बना सकते हैं.

इस वजह से नए साल पर आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है वर्ना आपका ज्यादा नुकसान हो सकता है. यहां पर आपको स्कैमर्स के 5 तरीके बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल वे ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए कर रहे हैं. इससे सावधान रहकर आप और आपकी फैमली सेफ रह सकती है.

इन फ्रॉड से रहें सावधान

अगर आपको मैसेजिंग ऐप या ईमेल से कोई बेहतरीन डील मिलती है तो उसको ऑथेंटिक वेबसाइट पर जरूर चेक करें. आपको फोन या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर बंपर छूट जैसा मैसेज भेजा जा सकता है. ऐसी डील पर पैसे खर्च करने से पहले आपको उसको ऑफिशियल वेबसाइट या दूसरे सोर्स से जरूर चेक कर लें. किसी वेबसाइट की जानकारी के लिए आप गूगल पर वेबसाइट का नाम आगे रिव्यू सर्च कर सकते हैं. आप इसके लिए Trustpilot जैसी थर्ड-पार्टी सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

कई बार आपको अनजान लिंक भेजे जा सकते हैं. ये लिंक अनजाने में आपके दोस्त या फैमली मेंबर्स की ओर से भी भेजे सकते हैं. इन लिंक को स्कैमर्स आपकी पर्सनल जानकारी के लिए सेटअप करके रख सकते हैं. इस वजह से आपको ऐसे लिंक को ओपन करने से बचना चाहिए.

इस साल फ्रॉडस्टर्स शेयर ट्रेडिंग के जरिेए भी स्कैम करने की कोशिश कर सकते हैं. अगर कोई आपको ज्यादा पैसा कमाने का ऑफर करता है और इनवेस्टमेंट स्कीम बताता है तो उसको अपनी ओर से वेरिफाई करना ना भूलें. ऐसे मैसेज आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम पर भी मिल सकता है.

2FA करें एनेबल

अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए 2FA जरूर एनेबल कर दें. ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईमेल और बैंक में एडिशनल सिक्योरिटी के लिए 2FA एनेबल करने का ऑप्शन दिया जाता है. इस तरह के सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने आपको सेफ रख सकते हैं.

फोन पर किसी भी पर्सनल जानकारी को शेयर करने से आपको बचना चाहिए. कॉल करके कोई आपको अकाउंट या सिम बंद करने की बात कर सकता है. आपको ऐसे स्कैमर्स से सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo