SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जल्द हो सकता है अकाउंट बंद, जानें बचाने के लिए क्या करना होगा

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जल्द हो सकता है अकाउंट बंद, जानें बचाने के लिए क्या करना होगा
HIGHLIGHTS

जानें क्यों बंद हो जाएगा आपका SBI अकाउंट

SBI खाताधारकों के लिए ज़रूरी खबर

SBI बैंक अकाउंट बचाना चाहते हैं तो करें ये काम

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खास खबर है। Bank (बैंक) ने अपने खाताधारकों को बार-बार पैन-आधार (Pan-Aadhaar) लिंक कराने की अपील कर रहा है। हाल ही में SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपने ग्राहकों को कहा कि जल्द से जल्द PAN-Aadhaar (पैन-आधार) को लिंक करा लें। बता दें कि पैन-आधार (Pan-Aadhaar) लिंक की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 है। बैंक (Bank) ने कहा है कि अगर आप ये काम तय समय सीमा से नहीं करते हैं तो आपकी बैंकिंग सेवा रोक दी जा सकती है। इसे भी पढ़ें: कैसे PAN Card के साथ Aadhaar Card ऑनलाइन, SMS या ऑफलाइन करें लिंक

जानें क्या कहा SBI ने?

भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) ने कहा है कि अगर आधार (Aadhaar) और पैन (Pan) को एक साथ लिंक नहीं किया तो पैन नंबर निष्क्रिय हो जाएगा। इस वजह से बैंक (bank) ने ग्राहकों से कहा है कि अपने खाते के निर्बाध संचालन के लिए आधार और पैन को ज़रूर लिंक कर लें। नोटिस में कहा गया है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना सबके लिए अनिवार्य है। इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी गई है। इसे भी पढ़ें: Disney+ Hotstar के प्लांस में 1 सितंबर से हो जाएंगे ये बदलाव, अब नहीं मिलेगा VIP सब्स्क्रिप्शन

sbi bank

SBI बैंक अकाउंट (bank account) हो जाएगा सस्पेंड

अगर आप 30 सितंबर तक अपना KYC (केवाईसी) नहीं करते हैं तो SBI बिना KYC (केवाईसी) के बैंक अकाउंट (bank अकाउंट) को सस्पेंड कर देगा और आके अकाउंट में जमा पैसा फ्रीज़ हो जाएगा। आप उस पैसे को निकाल नहीं सकते हैं और साथ ही आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा और कोई सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। इसे भी पढ़ें: 4G नेटवर्क VS 5G नेटवर्क (4G VS 5G) दोनों ही नेटवर्क में क्या है सबसे बड़ा अंतर

Pan और Aadhaar को लिंक करने का तरीका

Pan-Aadhaar (पैन और आधार) को लिंक करने के दो तरीके हैं। आप SMS या इन्कम टैक्स की वैबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: आपके फोन की बैटरी खत्म करने में सबसे बड़ा काम करते हैं ये ऐप्स

अगर आप SMS के ज़रिए पैन और आधार (Pan-Aadhaar) लिंक करना चाहते हैं तो आपको UIDPAN<स्पेस>12 अंकों का आधार नंबर<स्पेस>10 अंकों का पैन नंबर को 567678 या 56161 पर SMS भेजना होगा।

विडियो साभार

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo