अगले महीने आ रहा है One UI 7, Samsung के पुराने फोन में भी मिलेगा अपडेट, फटाफट चेक करें लिस्ट

Updated on 26-Mar-2025

One UI 7 Update: Samsung ने अपने यूजर्स का ध्यान रखता है. खासतौर पर पुराने फोन को समय-समय पर अपडेट देने में कंपनी का कोई जवाब नहीं है. Samsung ने हाल ही में पुष्टि की है कि उसका Android 15 बेस्ड One UI 7 स्टेबल अपडेट अप्रैल से चुनिंदा डिवाइस के लिए शुरू होगा.

महीनों की देरी के बाद, कोरियाई टेक दिग्गज अब इस अपडेट को और ज्यादा डिवाइस तक पहुंचा रहा है. इसमें Galaxy S22 सीरीज, Galaxy Flip 4 और Fold 4, Galaxy Tab S9 FE और कई अन्य शामिल हैं. आइए आपको एलिजिबल डिवाइस और One UI 7 के फीचर्स के बारे में बताते हैं.

पहले से बीटा में चल रहे डिवाइस

Samsung ने Galaxy S24 और S23 सीरीज, Galaxy Z Flip 5, Z Flip 6, Z Fold 5, Z Fold 6, Galaxy Tab S9 और Tab S10 सीरीज के लिए One UI 7 बीटा अपडेट शुरू किया था. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये डिवाइस 7 अप्रैल से स्टेबल अपडेट पाना शुरू करेंगे. लेकिन अब खबर ये है कि पुराने डिवाइस भी इस लाइन में शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

पुराने डिवाइस को कब मिलेगा अपडेट?

Samsung सिंगापुर के हालिया ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, पुराने Galaxy डिवाइसेज को 14 अप्रैल से One UI 7 अपडेट मिलना शुरू होगा. हालांकि Samsung ग्लोबल और इंडिया टीम से अभी ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन सिंगापुर का बयान इस बात की पुष्टि करता है कि पहला बैच रोलआउट होने के तुरंत बाद पुराने डिवाइसेज की बारी आएगी.

कौन से पुराने डिवाइसेज को मिलेगा One UI 7?

आपको बता दें कि नए डिवाइस जैसे Samsung S24/S23 Series को अपडेट मिलने वाले हैं. यहां उन पुराने Samsung डिवाइसेज की लिस्ट है, जो One UI 7 अपडेट के लिए एलिजिबल हैं:

  • Samsung Galaxy S22
  • Samsung Galaxy S22 Plus
  • Samsung Galaxy S22 Ultra
  • Samsung Galaxy Z Fold 4
  • Samsung Galaxy Z Flip 4
  • Samsung Galaxy S21
  • Samsung Galaxy S21 Plus
  • Samsung Galaxy S21 Ultra
  • Samsung Galaxy Z Fold 3
  • Samsung Galaxy Z Flip 3
  • Samsung Galaxy Tab S9 FE
  • Samsung Galaxy Tab S8
  • Samsung Galaxy Tab S8 Plus
  • Samsung Galaxy Tab S8 Ultra
  • Samsung Galaxy Tab S6 Lite

अगर आपका डिवाइस इस लिस्ट में है, तो अप्रैल के मिड तक आपके फोन या टैबलेट में One UI 7 आ अपडेट आ जाएगा.

One UI 7 में क्या है नया?

Galaxy AI

Samsung ने Apple की तरह One UI 7 में राइटिंग टूल्स जोड़े हैं. अब आप कंटेंट को समराइज कर सकते हैं, स्पेलिंग और ग्रामर चेक कर सकते हैं, और लंबे नोट्स को बुलेट पॉइंट्स में फॉर्मेट कर सकते हैं. इसके अलावा, 20 भाषाओं में कॉल ट्रांसक्रिप्ट का सपोर्ट भी है, जिसमें English (India) और हिंदी शामिल हैं. कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन करके आप ट्रांसक्रिप्ट अपने पास रख सकते हैं काफी काम की चीज है.

Now Bar

नया अपडेट डिजाइन में बड़े बदलाव लाता है. Now Bar एक खास फीचर है, जो लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन सिस्टम की तरह काम करता है. यह आपको इंटरप्रेटर, म्यूजिक प्लेयर और स्टॉपवॉच जैसे टूल्स तक तेजी से पहुंच देता है. Samsung का कहना है कि इससे बार-बार फोन अनलॉक करने की जरूरत कम होगी और काम तेज होगा.

नया होम स्क्रीन और कैमरा अपग्रेड

इंटरफेस में रीडिजाइन्ड होम स्क्रीन, बेहतर विजेट्स और अपडेटेड लॉक स्क्रीन है, जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. कैमरा ऐप को भी नया लुक मिला है—कंट्रोल्स को साफ-सुथरा बनाया गया है. प्रो वीडियो मोड में मैनुअल सेटिंग्स आसान हुई हैं और नया जूम कंट्रोल रिकॉर्डिंग में स्मूद ट्रांजिशन देता है.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :