गुम हुआ Aadhaar Card चाहिए वापस? तो ये 3 तरीके आएंगे आपके काम

Updated on 19-May-2023
HIGHLIGHTS

UIDAI सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाकर डुप्लिकेट आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है

आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर फॉर्म भरकर भी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

UIDAI हेल्पलाइन नंबर्स- 1800-180-1947 (टोल-फ्री) or 011-1947 (लोकल)

Aadhaar दुनिया का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है। इस कार्ड के 12-डिजिट का यूनिक ID नंबर बिना किसी परेशानी के ई-गवर्नेंस, सिटिज़न सर्विस, बैंकिंग, ट्रेडिंग और अन्य आवश्यक गतिविधियों में मदद करता है। 

लेकिन क्या होगा अगर किसी दिन आपको पता चले कि आपका आधार कार्ड खो गया है? बता दें कि आप अपने आधार कार्ड का डुप्लिकेट दोबारा प्राप्त कर सकते हैं वो भी पूरे तीन तरीकों से, तो आइए देखें इन तीनों तरीकों में कौन-से जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

1. UIDAI Self Service Portal

  • वेब ब्राउज़र पर UIDAI सेल्फ सर्विस पोर्टल को खोलें।
  • अपना आधार कार्ड प्राप्त करने के ऑप्शन को चुनें।
  • यहाँ पूछी गई डिटेल्स जैसे पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को एंटर करें।
  • स्क्रीन पर नजर आ रहे सिक्योरिटी कोड को एंटर करें और OTP के लिए रिक्वेस्ट डालें।
  • OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आएगा।
  • OTP एंटर करने के बाद रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स पर आपको एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर मिल जाएगा।
  • अब, UIDAI सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाएं और डाउनलोड आधार कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, पूरा नाम, पिनकोड और कैप्चा एंटर करें।
  • दोबारा OTP के लिए रिक्वेस्ट डालें और उसके वेरिफाई होने के बाद आप आसानी से अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

2. UIDAI Helpline

  • UIDAI को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे के बीच उनके हेल्पलाइन नंबर्स 1800-180-1947 (टोल-फ्री) or 011-1947 (लोकल) पर कॉन्टैक्ट करें।
  • कॉल करने के बाद IVR निर्देशों को फॉलो करें और सही ऑप्शंस को चुनें।
  • यहाँ पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करें।
  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर प्राप्त करने में सक्षम होंगे और आप UIDAI सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाकर भी आधार एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

3. Aadhaar Enrolment Centre

अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं और एक आधार करेक्शन फॉर्म लेकर उसे भरें और अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट्स और आइरिस स्कैन) और किसी भी आईडी प्रूफ की एक कॉपी प्रदान करें। फिर इस फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद जल्द ही आपको आपका आधार कार्ड मिल जाएगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :