Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने Prepaid Recharge Plans की लंबी चौड़ी लिस्ट में एक नए Recharge Plan को जोड़ दिया है। यह प्लान कंपनी के कुछ सबसे बेहतरीन प्लांस की लिस्ट में भी शामिल हो गया है, क्योंकि इसमें कंपनी की ओर से OTT बेनेफिट दिए जा रहे हैं। इस प्लान में Jio TV Premium का लाभ मिलता है। आइए इस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।
Reliance Jio का 448 रुपये की कीमत वाला नया प्लान 28 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ कंपनी डेली 2GB डेटा ऑफर करती है। हालांकि प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है। यह प्लान 100 SMS भी डेली प्रदान करता है। प्लान में JioTV Premium के माध्यम से OTT बेनेफिट मिलते हैं।
JioTV Premium के साथ कंपनी 13 OTT का लाभ प्रदान करती है। इसमें SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+ SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Hoichoi, Chaupal और FanCode का एक्सेस मिलता है।
Airtel के पास भी एक ऐसा ही रिचार्ज प्लान पहले से मौजूद है, जो आपको OTT लाभ प्रदान करता है। इस प्लान में ग्राहकों को 449 रुपये की कीमत में 28 दिन की वैलिडीटी के लिए काफी कुछ मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को Airtel की ओर से Unlimited Calling का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में डेली 3GB डेटा का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में 100 SMS भी डेली दिए जाते हैं।
इसके अलावा प्लान में Airtel Xstream Play Premium के साथ 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का लाभ मिलता है। इसमें SonyLIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi, SunNXT और अन्य का एक्सेस मिलता है।
इस प्लान की कीमत पहले 359 रुपये थी, हालांकि अब यह प्लान 449 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को कई फायदे मिलते हैं, हालांकि इसमें OTT लाभ नहीं है। यह प्लान 3GB डेली डेटा के साथ आता है, इस प्लान में Unlimited Calling का लाभ मिलता है, इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली दिए जाते हैं। प्लान की वैलिडीटी भी 28 दिन की ही है।
हालांकि, इस प्लान में हम जानते है की OTT बेनेफिट नहीं मिलते हैं, लेकिन इस प्लान में अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं, जैसे यह प्लान Binge All Night बेनेफिट से लैस है। इस प्लान में Weekend Data Rollover की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा प्लान Data Delight लाभ भी प्रदान करता है।
BSNL के पास भी कई रिचार्ज प्लांस हैं जो आपको बेहतरीन बेनेफिट प्रदान करते हैं लेकिन मैं आपको यहाँ इनके बारे में नहीं बता रहा हूँ क्योंकि कहीं न कहीं BSNL की ओर से अपने रिचार्ज प्लांस के साथ OTT बेनेफिट नहीं दिए जाते हैं। इसके अलावा BSNL के पास सही मायने में Price Hike के बाद और उसके पहले भी Reliance Jio, Airtel और Vi को टक्कर देने वाले कई बेहतरीन प्लांस है।