Reliance Jio की 5G सेवा जिसे हम सभी Jio AirFiber के तौर पर जानते हैं। अब कंपनी के अनुसार देश के लगभग 6,956 कस्बों और शहरों में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि देश के बड़े हिस्से में इस सेवा को इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि देश के कोने कोने में आने तक अभी समय हैं लेकिन भविष्य हो सकता है कि इस सेवा को देशभर के हर कोने में उपलब्ध करा दिया जाए।
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि देश में रिलायंस जियो लगभग सभी यूजर्स को 5G देने के लक्ष्य पर काम कर रही है। ऐसे में इस सेवा को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। इसी का प्रमाण है कि यह सेवा अपने लॉन्च के बाद अब हजारों शहरों और कस्बों में मिल रही है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reliance Jio की 5G सेवा यानि Jio AirFiber के साथ लगभग 120 Device जोड़े जा सकते हैं, या इस सेवा के साथ 120 device पर नेट चलाया जा सकता है। मतलब है कि Jio AirFiber के साथ जो वाई-फ़ाई दिया जा रहा है, वह 120 डिवाइस में इंटरनेट देने की क्षमता रखता है।
अगर हम टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट पर गौर करते हैं तो आपको बता देते है कि रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि आखिर इन डिवाइस पर इंटरनेट स्पीड कितनी होने वाली है। इसके अलावा यह भी जानकारी नहीं आई है कि आखिर 120 डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए कितनी स्पीड की जरूरत होने वाली है। अब देखना होगा कि आखिर यह कौन से प्लांस के लिए लागू है।
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jio की ओर से यह जरूर कहा गया है कि इंटरनेट स्पीड का डिस्ट्रीब्यूशन वाई-फ़ाई से कनेक्ट डिवाइसेज के आधार पर ही होने वाला है। आप Jio की ओर से 1Gbps तक की स्पीड वाले प्लांस को खरीद सकते हैं। अगर आप 120 डिवाइस को कनेक्ट करने पर विचार कर रहे हैं तो आपको या तो 500Mbps वाला प्लान या 1Gbps स्पीड वाला प्लान ही खरीदना चाहिए? यहाँ आपको बता देते है कि यह हाई-स्पीड प्लांस OTT बेनेफिट्स को भी साथ लाते हैं।
यहाँ हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप किन स्टेप्स को फॉलो करके अपने लिए एक JioAirFiber Connection Book के सकते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको करना क्या होगा।
इस श्रेणी में आने वाले प्लांस तीन अलग अलग प्राइस पॉइंट पर मिलते हैं: ये प्लांस आपको 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये प्रति माह की कीमत पर मिलने वाले हैं। यहाँ जानकारी के लिए बात देते है कि सभी एयरफाइबर प्लान 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करते हैं, यह प्लान स्ट्रीमिंग, गेमिंग और ब्राउज़िंग और किसी भी नॉर्मल यूज के लिए बेस्ट हैं। सब्सक्राइबर्स को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी इन प्लांस के साथ मिलता है।
बात देते हैं कि, टॉप-टियर 1199 रुपये का प्लान नेटफ्लिक्स, Amazon Prime Video और जियोसिनेमा प्रीमियम के Free Subscription के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह प्लांस आपके मनोरंजन के साथ साथ हाई-स्पीड इंटरनेट भी प्रदान करते हैं। ये प्लांस आपके लिए बेस्ट हैं। आइए अब जानते हैं कि आखिर JioAirFiber Max Series Plans किस कीमत में आते हैं और इनमें आपको क्या मिलता है।
अगर 100Mbps की स्पीड आपके लिए पर्याप्त नहीं है तो आप AirFiber Max प्लान्स को चुन सकते हैं, यह पिछले प्लांस के मुकाबले प्रीमियम ऑप्शन हैं। इस श्रेणी में आपको 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये प्रति माह की कीमत वाले प्लांस मिलते हैं, ये प्लांस 1Gbps की सुपर फास्ट स्पीड के साथ आते हैं।
एयरफाइबर मैक्स प्लांस में आपको 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 ओटीटी ऐप्स तक पहुंच मिलती है। इसके अतिरिक्त, इन प्लांस में नेटफ्लिक्स, Amazon Prime Video और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसी लोकप्रिय सेवाओं का एक्सेस भी मिलता है। एयरफाइबर मैक्स प्लान वर्तमान में चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध हैं, जो अधिक बैंडविड्थ आवश्यकताओं वाले उपयोगकर्ताओं को पूरा करते हैं।