भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका

आज के डिजिटल दौर में Gmail अकाउंट का एक्सेस खोना किसी बुरे सपने से कम नहीं. खासकर तब, जब आपके पास रिकवरी फोन नंबर या ईमेल का एक्सेस न हो. सिक्योरिटी ब्रेक की वजह से या पासवर्ड भूल जाने से ऐसा हो सकता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं—Google कई रिकवरी ऑप्शन्स देता है, ताकि आप अपनी पहचान साबित करके अपने अकाउंट को वापस पा सकें.
Google का अकाउंट रिकवरी प्रोसेस आसान है. अगर आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन या पीसी है, जिस पर आपका अकाउंट पहले से लॉग्ड इन है, तो वहां से अपनी पहचान वेरिफाई करके आप Gmail वापस पा सकते हैं. यह सबसे तेज तरीका है. इसके अलावा, हाल की अकाउंट एक्टिविटी का इस्तेमाल भी रिकवरी में मदद कर सकता है.
अगर ये ऑप्शन्स काम न करें, तो Google आपका केस रिव्यू करेगा और ओनरशिप वेरिफाई करेगा—इसमें कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्ते तक लग सकते हैं.
फोन नंबर के बिना Gmail कैसे रिकवर करें?
सबसे पहले Google Account Recovery पेज पर जाएं. अपना ईमेल डालें और ‘Next’ पर क्लिक करें. अगर आपको फोन नंबर या रिकवरी ईमेल मांगा जाए, तो ‘Try another way’ पर क्लिक करते रहें. इससे आपको दूसरे ऑप्शन्स मिलेंगे, जैसे सिक्योरिटी सवालों के जवाब देना या किसी पुराने डिवाइस से पहचान कन्फर्म करना.
इन सवालों के जवाब वही दें, जो आपने अकाउंट बनाते वक्त दिए थे—जितना सटीक, उतना बेहतर.
अगर ये तरीके भी फेल हो जाएं, तो Google से अपील कर सकते हैं. यह तरीका डिसएबल्ड Gmail अकाउंट्स को रिकवर करने के लिए भी काम करता है. इसमें आपको अपनी ओनरशिप साबित करने के लिए काफी सबूत देने होंगे, और प्रोसेस में कुछ दिन से लेकर एक हफ्ता लग सकता है.
रिकवरी के बाद क्या करें
एक बार अकाउंट वापस मिल जाए, तो फौरन पासवर्ड बदल लें और नया पासवर्ड ऐसा रखें जो आपको याद रहे. इससे आपको दोबारा ये झंझट नहीं उठाना पड़ेगा. Gmail हमारी डिजिटल जिंदगी का बड़ा हिस्सा है, तो इसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है. कभी ऐसा हुआ हो तो अपनी कहानी बता
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile