क्या आप जानते हैं 1 लाख Views पर YouTube से कितनी कमाई होती है? झट से जान लें

क्या आप जानते हैं 1 लाख Views पर YouTube से कितनी कमाई होती है? झट से जान लें

आजकल, देश की एक बड़ी जनसंख्या यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करके पैसे कमाने के लिए अपनी पारंपरिक नौकरियों को छोड़ रही है। घर पर रहने वाले लोग भी इस काम में बड़े पैमाने पर जुट गए हैं। चाहे महिलाएं हों, पुरुष, बच्चे या बुजुर्ग, सभी को यूट्यूब से पैसे कमाने का इतना जुनून लग गया है कि हर कोई इसकी ओर आकर्षित हो रहा है। इस युग में यह एक सही विकल्प है, क्योंकि इससे आपको एक तरह का रोजगार मिल रहा है।

अब सवाल उठता है कि अगर आपका चैनल मोनिटाइज हो जाता है, तो आपको 1 लाख व्यूज पर आखिर कितना पैसा मिलता है?

यह सवाल कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण है और इसका उत्तर विभिन्न परिस्थितियों के आधार पर भिन्न हो सकता है। दरअसल, यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज से होने वाली कमाई का अनुमान लगाने के लिए कई कारक होते हैं, जैसे वीडियो की श्रेणी, दर्शकों का स्थान, मिलने वाले विज्ञापनों की गुणवत्ता, और चैनल की परफॉर्मेंस। इन सभी पहलुओं पर गौर किए बिना सही कमाई का आकलन करना मुश्किल है। आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज से आपकी कितनी कमाई हो सकती है।

CPM (Cost Per Mille)

सीपीएम/CPM का मतलब है कि यूट्यूब क्रिएटर को हर 1,000 व्यूज़ पर कितना पैसा मिलता है। CMP के तौर पर इसे मापा जा सकता है। अगर उदाहरण देखें जाएँ तो ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में CMP 20 रुपये से 150 रुपये तक हो सकता है। यह सब ऊपर बताए गए कारकों पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें: Airtel-Vi-Jio के लिए मुसीबत बना BSNL का ये बेहद सस्ता रिचार्ज, 2 महीने मौजा ही मौजा

RPM (Revenue Per Mille)

CPM के बाद का नंबर RPM का होता है। यह वह गणना है जहां, YouTube अपना कट निकाल लेता है, असल में देखा गया है कि YouTube लगभग 45% के आसपास अपने पास ही रख लेता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेट पर खोजने पर यही जानकारी मिल रही है।

विज्ञापन का बजट

भारत में आमतौर पर देखा गया है कि यहाँ सस्ते विज्ञापन होने के कारण YouTube Creator को भी कम पैसे मिलते हैं, हालांकि देश से बाहर यह नंबर बहुत ज्यादा होता है। मैं यहाँ विदेशों की बात कर रहा हूँ।

कंटेंट की कैटेगरी

आपको इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि आप किस श्रेणी में Video आदि निर्मित कर रहे हैं, अगर आप टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, और एजुकेशन आदि पर वीडियो बनाते हैं तो आपको कमाई ज्यादा होती है, लेकिन अगर आप अन्य किसी श्रेणी में वीडियो बना रहे हैं तो आपको कमाई कम होने वाली है, यह भी एक कारण है जो 1 लाख व्यूज पर मिलने वाले पैसों को निर्धारित करता है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि व्लॉग या एंटरटेनमेंट वीडियो का CPM काम होता है। हालांकि अगर इसे टेक्नॉलजी और बिजनेस आदि के वीडियो के तौर पर देखा जाए तो यहाँ CPM बेहद ज्यादा होता है, क्योंकि विज्ञापनदाता विज्ञापन के ज्यादा पैसा खर्च करते हैं।

1 लाख व्यूज़ पर भारत में कमाई

अगर भारत में देखा जाए तो मैंने आपको बता ही दिया है कि कौन से कारक आपकी कमाई को प्रभावित करते है, ऐसे में अगर आप भी इन कारकों को देखते हैं तो इससे आपकी कमाई देखी और निकाली जा सकती है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि भारत में 1 लाख YouTube Views से लगभग लगभग ₹2,000 से ₹7,000 तक की कमाई हो सकती है। हालांकि यह आंकड़ा भी आधिकारिक नहीं है।

हालांकि, आपकी YouTube से होने वाली कमाई इन सभी कारकों पर निर्भर करती है। अगर आप सही श्रेणी में वीडियो बना रहे हैं तो आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप सही श्रेणी को चुनने में विफल रहे हैं तो हो सकता है कि आपको कमाई उतनी न हो जितनी आप सोच रहे हैं। यहाँ बताए गए सभी आँकड़े ऑनलाइन उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें आधिकारिक नहीं माना जा सकता है क्योंकि YouTube या किसी भी Youtuber की ओर से इस डेटा की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

यह भी पढ़ें: BSNL का तगड़ा प्लान; एक रिचार्ज में 65 दिन मजे ही मजे! कीमत और बेनेफिट देखकर दिमाग हिल जाएगा

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo