Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!

Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!
HIGHLIGHTS

Instagram Reel को लेकर लोगों में रहता है क्रेज

रील देखना और बनाना लोग करते हैं पसंद

इंस्टाग्राम रील से बंपर कमाई भी हो सकती है

Instagram पर एक समय केवल फोटो ही शेयर किया जाता है. यानी पहले यह फोटो-शेयरिंग ऐप था. अब कंपनी Reels को प्रॉयोरिटी दे रही है. ऐसे में यूजर्स भी Instagram Reels के साथ काफी इंटरैक्ट कर रहे हैं. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि Instagram Reels से यूजर की कितनी कमाई होती है.

Instagram Reels केवल एंटरटेनमेंट के लिए ही बल्कि कमाई करने के लिए भी लोग बनाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है Instagram Reel वायरल होने पर यूजर्स की कितनी कमाई होती है? क्या आपको पता हैं कि Instagram Reel पर 1 लाख व्यूज आने पर यूजर्स कितने पैसे कमा सकता है? अगर नहीं तो चलिए बताते हैं.

सबसे पहले आपको बता दें कि Instagram Reels पर इन-वीडियो ऐड नहीं दिया जाता है. यानी ऐड नहीं तो कंपनी की ओर से इसको इन-वीडियो ऐड के लिए मॉनिटाइज नहीं किया जाता है. यानी व्यूज से रील का कोई लेना-देना नहीं है. व्यूज के आधार पर आपको पैसे नहीं मिलते हैं. लेकिन Instagram Reels पर कई दूसरे तरीकों के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL ने मचा दिया धमाल! बिना नेटवर्क होगी कॉल, टावर के न रहने पर भी UPI पेमेंट, भारत में सर्विस लॉन्च

रील की मदद से आप अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं. इससे आप इनडायरेक्टली पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इंस्टाग्राम स्टोरी या रील में ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट के एफिलिएट लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसको ऐसे समझें आपने फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगाया है और उसे कोई आपके लिंक से परचेज करता है तो बदले में आपको कमिशन मिलेगा. इससे आपकी कमाई हो सकती है.

पार्टनरशिप से होगी कमाई

इसके अलावा बड़े क्रिएटर्स ब्रांड के साथ भी पार्टनरशिप करके पैसे कमा सकते हैं. बदले में उन्हें उनके प्रोडक्ट को रील के जरिए प्रोमोट करना होता है. आप छोटे क्रिएटर के अकाउंट को भी प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं.

फेसबुक रील से कमा सकते हैं पैसे

दूसरा तरीका पैसे कमाने का फेसबुक के जरिए है. आप फेसबुक पर क्रिएटर बन कर वहां भी रील शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक यूजर्स को रील में ऐड लगाने की सुविधा देता है. हालांकि, इसके लिए आपको मिनिमम क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. रील बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप ओरिजिनल कंटेंट का इस्तेमाल करें. रील को वायरल करने के चक्कर करने में फेक न्यूज ना शेयर करें वर्ना अकाउंट सस्पेंड हो सकता है और आप कानूनी तौर पर भी फंस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy S24, लेने से पहले जरूर देख लें ये अल्टरनेटिव फोन

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo