सावधान! आया QR Scratch Card स्कैम, इनाम के लालच में खाली हो जाएगा अकाउंट, ऐसे रहें सेफ

सावधान! आया QR Scratch Card स्कैम, इनाम के लालच में खाली हो जाएगा अकाउंट, ऐसे रहें सेफ

QR Code यानी क्विक रिस्पांस कोड. QR Code में बारकोड दिए जाते हैं जो जानकारी स्टोर करके रखते हैं. इसको एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पढ़ सकता है. QR Code अब लोगों के काफी काम आने लगा है. इससे ऑनलाइन पेमेंट करना भी आसान हो गया है. टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट के साथ लोगों को स्कैम का भी शिकार बनाया जा रहा है. इससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हो जाता है.

स्कैमर्स लोगों को QR Scratch Code के जरिए भी टारगेट करने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर मामलों में डिलीवरी ब्वॉय आपके पास आएगा और दावा करेगा कि वह Amazon, Flipkart या किसी दूसरी ऑनलाइन खरीदारी के प्लेटफॉर्म से है. फिर वह आपको एक स्क्रैच कार्ड देगा जिसमें एक QR कोड होगा.

रिवॉर्ड का दिया जाएगा लालच

वह दावा करेगा कि सिर्फ लॉयल कस्टमर्स को ही यह ऑफर दिया जा रहा है. इस स्क्रैच कार्ड से iPhone, Apple Watch या किसी डिवाइस को जीतने का दावा डिलीवरी ब्वॉय करता है. आपको मनाने के लिए वह यह भी कह सकता है कि कार्ड को स्क्रैच करने के बाद आपको 5000 रुपये या 10,000 रुपये मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

फिर वह आपको एक QR कोड स्कैन करने के लिए कहता है. जैसे ही आप QR कोड स्कैन करते हैं आपके साथ बड़ा खेल हो जाता है. आपके फोन का डेटा, बैंक डिटेल्स, पर्सनल फोटो और कई दूसरी जरूरी जानकारी स्कैमर के साथ शेयर हो जाती है. इस वजह से आपको इस नए QR कोड स्कैन फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसे रहें सेफ

इससे बचने के लिए आपको यहां पर कुछ टिप्स बता रहे हैं. इससे आप मैलिशियस स्कैम में फंसने से बच सकते हैं. किसी भी QR कोड को स्कैन करने या उससे पेमेंट करने से पहले आप उसकी डिटेल्स जरूर चेक कर लें. QR कोड को स्कैन करने का फैसला करने से पहले QR कोड के सोर्स की जांच करें.

खासतौर पर जब कोई अनजान व्यक्ति मैसेज या ईमेल के जरिए आपको QR कोड को भेजकर स्कैन करने के लिए कहता है तो उसको पूरी तरह से इग्नोर करें. इन कोड को स्कैन करने पर आपके फोन में वायरस वाले सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं. किसी भी QR कोड को स्कैन करने के बाद हमेशा URL को अच्छी तरह से चेक करें. कई बार आप QR कोड स्कैन करते हैं और किसी खास वेबसाइट या ऐप पर लैंड करते हैं तो आप वेबसाइट की ऑथिंसिटी जरूर चेक कर लें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo