किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Updated on 20-Dec-2024
HIGHLIGHTS

Aadhaar Card सेफ्टी के लिए मौजूद हैं कई टूल्स

आधार की ऑफिशियल पोर्टल से हो जाएगा काम

Aadhaar Card को किया जा सकता है लॉक

Aadhaar Card भारतीय यूजर्स के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसका इस्तेमाल सिम लेने से लेकर पहचान स्थापित तक करने के लिए किया जाता है. 12-अंकों का आधार नंबर बैंक से लेकर सरकारी योजना और दूसरी जगहों पर लिंक होता है. जिसकी वजह इसका सुरक्षा भी जरूरी है. आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपने Aadhaar Card को सेफ रख सकते हैं.

Aadhaar Card को सेफ रखने के लिए टूल दिया गया है. आप अपने आधार डिटेल्स की सेफ्टी और उसके मिसयूज को मॉनिटर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ मिनट खर्च करने होंगे. इससे आपका काम आसानी से हो जाएगा. हम आपको यहां पर आधार के मिसयूज का पता लगाने और उसको लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

किसने किया आपका आधार का इस्तेमाल?

इसके लिए आपको सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाना होगा. myAadhaar वेबसाइट या पोर्टल पर आपको लॉगिन कपना होगा. आप आधार नंबर और कैप्चा कोड डाल कर ‘Login With OTP’ सेलेक्ट करें. इसके बाद मोबाइल पर मिले ओटीपी को वेरिफाई करें. ओटीपी आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. ओटीपी वेरिफाई करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको ‘Authentication History’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होदा. फिर आप अपने आधार कार्ड इस्तेमाल को रिव्यू करने के लिए डेट रेंज सेलेक्ट करें. अगर आपको लगता है किसी डेट पर आपकी जानकारी के बिना आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है तो आप इसको UIDAI वेबसाइट पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Truecaller में बदलना चाहते हैं अपना नाम? बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, तुरंत हो जाएगा काम

आधार के बायोमैट्रिक्स को ऑनलाइन करें लॉक

अपने आधार कार्ड बायोमेट्रिक्स को भी ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको myAadhaar वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको ‘Lock/Unlock Aadhaar’का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर गाइडलाइन को पढ़कर आगे बढ़ें.

इसके बाद आपको अपनी वर्चुअल ID, पूरा नाम, पिनकोड और कैप्चा कोड डालना होगा. फिर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. रिसीव किए गए OTP को एंटर करें और अपने Aadhaar कार्ड को लॉक करने के लिए ‘Submit’ पर क्लिक करें. इससे आपका आधार बायोमैट्रिक्स लॉक हो जाएगा. इसको आप इस तरीके से ही अनलॉक भी कर सकते हैं.

इस्तेमाल करें मास्क्ड आधार कार्ड

आधार कार्ड की सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए आप मास्क्ड Aadhaar का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पहले के 8 अंक छिपे होते हैं. इसके लिए आपको myAadhaar पोर्टल पर जाना होगा. फिर ‘Download Aadhaar’के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपके सामने ‘Do you want a masked Aadhaar?’का ऑप्शन आएगा.

आपको इस ऑप्शन पर टिक करना है. इसके बाद डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर लें. डाक्यूमेंट डाउनलोड होने के बाद आपको इसको मास्क्ड आधार कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पहले के 8-अंक छिपे होते हैं. जिसकी वजह से कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. मास्क्ड आधार बैंक और बाकी जगहों पर वैलिड है.

यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :