Apple पुराने प्रोडक्ट को लगातार बंद करता रहता है. हर साल Apple लॉन्च इवेंट में नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के बाद कई प्रोडक्ट्स को बंद कर देता है. इस साल कंपनी ने 10 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स को बंद कर दिया है. यानी कंपनी ऑफिशियली इन प्रोडक्ट्स को नहीं बेचेगी. आने वाले साल में इस पर से सपोर्ट को भी हटा लिया जाएगा.
इस बार बंद प्रोडक्ट में पॉपुलर MacBook Air M1 और Lightning चार्जिंग पोर्ट वाले AirPods शामिल हैं. ज्यादातर प्रोडक्ट्स सालों से बाजार में उपलब्ध है लेकिन कुछ प्रोडक्ट एक साल से भी कम पुराने हैं. कंपनी ने FineWoven iPhone केस को बंद कर दिया है.
आपको बता दें कि कंपनी के बंद करने के बाद भी इन प्रोडक्ट्स को आप थर्ड पार्टी स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. हालांकि, Apple स्टोर या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इन प्रोडक्ट्स को नहीं खरीदा जा सकता है. लेकिन, प्रोडक्शन बंद होने के बाद थर्ड पार्टी स्टोर पर भी ये ऐप्स उपलब्ध नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
इस साल कंपनी ने पॉपुलर Apple MacBook Air M1 को भी बंद कर दिया है. Apple Silicon से चलने वाले पहले Macs में से एक है. इसे अभी थर्ड पार्टी स्टोर से 60 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत पर भी यह अच्छा लैपटॉप है, ये कई सारे काम को आसानी से संभाल सकता है.
इसके अलावा कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी बंद कर दिया है. इन फोन को iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के तुरंत बाद बंद कर दिया गया. FineWoven iPhone case को ना खरीदने की सलाह सभी देते हैं. इसकी क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी पर पहले से ही यूजर्स शिकायत कर रहे हैं. कंपनी ने इसे भी बंद कर दिया है.
Apple ने अपने आइकॉनिक-दिखने वाले M2 Mac mini को भी बंद कर दिया है. इसके बदले M4 Mac mini लिया जा सकता है. Apple ने M3 iMac को भी बंद कर दिया है. इसके बदले कंपनी ने M4 iMac लॉन्च किया है. iPhone 13 को भी कंपनी ने इस साल iPhone 16 लॉन्च के साथ बंद कर दिया.
M4, M4 Pro, और M4 Max-संचालित MacBook Pro लाइनअप के लॉन्च होने होने के बाद M3 MacBook Pro को बंद कर दिया गया. 6th Gen iPad mini को भी कंपनी ने बंद कर दिया है. दूसरी पीढ़ी और Apple का पहला हेडफोन—AirPods Max अब इतिहास बन गया है.
Apple ने 2024 में Watch Series 9 को भी बंद कर दिया है. नए M4-संचालित Mac के लॉन्च के साथ, Apple ने USB-C Lightning पोर्ट वाले Magic Mouse, Magic Trackpad और Magic Keyboard को बंद कर दिया है
यह भी पढ़ें: बार-बार स्विच ऑफ होने लगेगा फोन’, Android Phone पर मंडराया हैक होने का खतरा, सरकार की चेतावनी