घरेलू गैस की कीमतों में हुआ बड़ा इजाफा, करना चाहते हैं LGP Gas Booking तो ये है तरीका

घरेलू गैस की कीमतों में हुआ बड़ा इजाफा, करना चाहते हैं LGP Gas Booking तो ये है तरीका
HIGHLIGHTS

1 जुलाई, 2021 को गैर-सब्सिडी वाले लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में 25.50 रुपये की वृद्धि की गई है

1 जुलाई से गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत दिल्ली और मुंबई में प्रत्येक में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) होगी

एलपीजी सिलेंडर की कीमत चेन्नई में सबसे ज्यादा 850.50 रुपये है। आइये जानते हैं कि कैसे आसान से स्टेप्स से आप कर सकते हैं LPG Gas Booking!

1 जुलाई, 2021 को गैर-सब्सिडी वाले लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में  25.50 रुपये की वृद्धि की गई है। 1 जुलाई से गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत दिल्ली और मुंबई में प्रत्येक में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) होगी। एलपीजी सिलेंडर की कीमत चेन्नई में सबसे ज्यादा 850.50 रुपये है। नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, पिछले छह महीनों में रसोई गैस की कीमतों में 140 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की वृद्धि हुई है।

इस नए तरीके से बुक करें एलपीजी गैस

आज हम आपको एक नया तरीका बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे ही अपने LPG Indane Gas की बुकिंग कर सकते हैं। इस तरीके से आप झटपट ही अपने घरेलू गैस की बुकिंग कर सकते हैं। यहाँ हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे अपने LPG Indane Gas की बुकिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

यह प्रक्रिया इतनी आसान है कि आप अपने व्हाट्सएप्प के माध्यम से ही ऐसा कर सकते हैं। अब जब व्हाट्सएप्प की बात आ जाती है तो आपको बता देते हैं कि आपके लिए यह प्रक्रिया अपने आप ही आसान हो जाती है। आपको अपने व्हाट्सएप्प के माध्यम से एक मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद आपका Indane Gas Booking हो जाने वाला है। 

आपको बता देते हैं कि अपने ग्राहकों को किसी भी दिक्कत से दूर रखने और आसानी से गैस की बुकिंग के लिए कई कंपनियां व्हाट्सएप्प के माध्यम से LPG Gas Booking की सुविधा दे रही हैं। आपको बता देते हैं कि Indian Oil Corporation की ओर से भी Indane Gas Booking के लिए Indane Gas Whatsapp Booking को भी शुरू किया था। इसके लिए आपको एक नंबर भी दिया गया था, इस व्हाट्सएप्प नंबर को आपको अपने फोन में सेव करना होगा, जिसके बाद आप बड़ी आसानी से Indane Gas LPG Booking कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जो नीचे आपको बताई जा रही है। 

  • सबसे पहले अपने फोन में 7588888824 मोबाइल नंबर को सेव कर लें।
  • इसके बाद आपको व्हाट्सएप्प चैट में इस नंबर पर गैस के बुकिंग के लिए REFILL लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको बता देते हैं कि अगर आप अपने गैस बुकिंग का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आपको STATUS# लिखने के बाद अपने ऑर्डर नंबर को दर्ज करना होगा, इसके बाद आपको अपने गैस का स्टेटस भी जानने के लिए मिल जाने वाला है।

यहाँ आपको बता देते हैं कि इस बुकिंग के लिए आपको अपने गैस कनेक्शन के साथ लिंक किये गए नंबर से ही यह सब करना होगा। अब जब आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से अपने व्हाट्सएप्प से Indane Gas Booking कर सकते हैं।  

Paytm पर LPG Gas Booking पर मिल सकता है बड़ी डिस्काउंट

भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेएटफॉर्म पेटीएम ने आज आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक के साथ नये फीचर्स लाकर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के अनुभव को नया बनाने की घोषणा की है। यूजर्स अब आईवीआर, मिस्डप कॉल या व्हारट्सएप के जरिये होने वाली बुकिंग के लिये पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं। यह खास फीचर उन्हें  किसी अन्यर प्लेपटफॉर्म या चैनल के माध्यलम से सिलेंडर की बुकिंग करने के बाद भी कई घंटों तक पेटीएम द्वारा भुगतान करने में सक्षम बनाता है।

कंपनी ने पेटीएम एप्पम के माध्यमम से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने वाले पहली बार के यूजर्स के लिये 3 सिलेंडर बुकिंग्सप पर 900 रूपये तक के निश्चित कैशबैक की घोषणा भी की है। यूजर्स को पेटीएम पर बु‍क किये गये हर सिलेंडर पर निश्चित पेटीएम फर्स्टप पॉइंट्स भी मिलेंगे, जिन्हेंू उनके वैलेट बैलेंस और लोकप्रिय ब्राण्ड्से के डिस्काचउंट वाउचर्स के रूप में रिडीम कराया जा सकता है। यह ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इंडेन, एचपी गैस और भारतगैस की‍ सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। ग्राहकों के पास पेटीएम पोस्टपपैड में एनरोल कर सिलेंडर बुकिंग के लिये बाद में भुगतान करने का विकल्प  भी होगा।

पेटीएम यूजर्स सिलेंडर की बुकिंग करने से पहले दाम देख सकते हैं और अपने इंडियनऑइल एक्ट्राय   रिवार्ड्स लॉयल्टीद पॉइंट्स भी रिडीम करा सकते हैं।

पेटीएम एप्पि पर अब उपलब्धी एक खोजपरक फीचर के तौर पर ग्राहकों के लिये अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक करने और रिफिल्सप के लिये ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट रिमाइंडर्स पाने की योग्यपता भी है। पेटीएम की परेशानीरहित और साधारण बुकिंग प्रक्रिया ने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग को ज्यासदा आसान प्रक्रिया बना दिया है। यूजर को केवल ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाना है, गैस कंपनी चुननी है, मोबाइल नंबर/ एलपीजी आईडी/ कस्टमर नंबर एंटर करना है और फिर भुगतान करना है। सिलेंडर की डिलीवरी सबसे नजदीकी गैस एजेंसी द्वारा यूजर के पंजीकृत पते पर होती है।

पेटीएम के प्रवक्ता  ने कहा, ‘’हमारे लिये, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग, यूटिलिटी कैटेगरीज में एक महत्वमपूर्ण फोकस एरिया है। हम हमेशा अपनी सेवा में नयापन लाने में सफल होते हैं और यह नया बुकिंग फ्लो उसी दिशा में एक अन्य। कदम है। हम अपने यूजर्स की जरूरतों को समझते हैं और हालिया फीचर्स हमारी प्रोडक्टम और टेक्नोेलॉजी टीमों द्वारा किये गये गहन शोध के बाद इसी के अनुसार विकसित किये गये हैं।‘’

अकाउंट में कब से नहीं आ रही है LPG Gas Subsidy! यहाँ देखें!

  • सबसे पहले वैबसाइट www.mylpg.in पर जाएं।
  • इसके बाद राइट साइड पर कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी।  
  • यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर की फोटो पर क्लिक करें।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी मिलेगी।
  • अब यहां आप साइन इन और न्यू यूजर के विकल्प पर जाकर उस पर क्लिक करें।
  • अगर ID बनी हुई है तो साइन इन करें।
  • अब यहां एक नई विंडो खुलेगी जिसमें व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी कितनी मिल रही है।
  • सब्सिडी नहीं आने पर 18002333555 टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo