सरकारी ब्रॉड्कास्ट सेवाओं को देने वाली Prasar Bharati ने अब OTT मार्केट में भी अपने कदम रख लिए हैं। इसका मतलब है कि सरकार ने भारत में नए OTT Platform WAVES को लॉन्च कर दिया है। इस नए Ott Platform के लॉन्च के साथ ऐसा कहा जाने लगा है कि यह Netflix के साथ साथ अन्य सभी OTT Apps को कड़ी टक्कर देने वाला है। आपको बता देते है कि Waves OTT Platform का लॉन्च IFFI Goa 2024 ईवेंट में हुआ है। आइए जानते है कि इसकी सेवाएँ आपको किस कीमत में मिलेंगी।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप WAVES OTT App को फ्री में Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं, हालांकि, इसकी सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्लांस लेने होंगे। हम आपको इन्हीं Subscription Plans के बारे में जानकारी देने वाली है। आइए जानते है कि WAVES App को इस्तेमाल करने के लिए आपको कितना पैसा देना होगा।
WAVES OTT Platform के प्लांस 3 श्रेणी में मिलते हैं, इन्हें आप Gold Plan, Diamond Plan और Platinum Plans के तौर पर खरीद सकते हैं, शुरू की दो श्रेणी में आने वाले प्लांस को आप एक साल के लिए और 1 महीने के साथ साथ 3 महीने के लिए अलग अलग प्राइस में खरीद सकते हैं। आइए अब इन प्लांस की जानकारी डीटेल में प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ें: 50MP के चार कैमरा वाले Vivo V40 Pro पर भारी छूट, सस्ता दाम देखकर लोग बोले OMG! देखें टॉप फीचर
GOLD Plan: इस प्लान को आप 350 रुपये साल में खरीद सकते हैं, इसके अलावा यह प्लान 85 रुपये 3 महीने और 30 रुपये महीने में भी खरीदा जा सकता है। इस प्लान में आपको 480p स्ट्रीमिंग मिलती है। इस प्लान में आपको एक ही डिवाइस का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आप TVOD डिस्काउंट पर कोई डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
DIAMOND Plan: यह प्लान भी आपको 350 रुपये साल के लिए, 85 रुपये 3 महीने के लिए और 30 रुपये महीने की दर से मिलता है। इस प्लान में आपको 720p स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है, इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ 2 डिवाइस का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इस प्लान पर भी पहले वाले प्लान का डाउनलोड ऑप्शन लागू होता है।
PLATINUM Plan: यह प्लान आपको 1 साल के लिए 999 रुपये की कीमत में मिलता है। इसमें आपको 1080p स्ट्रीमिंग मिलती है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको 4 डिवाइस पर एक साथ स्ट्रीमिंग का अवसर भी मिलता है। इसके अलावा आप इसमें Downlods कर सकते हैं, Live TV देख सकते हैं, Radio का लाभ ले सकते हैं और Background Play का लाभ भी आपको मिलता है। इसके अलावा आपको TVODs पर 10% डिस्काउंट भी मिलता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Waves OTT App पर आपको अलग अलग 12 भाषाओं का कॉन्टेन्ट देखने को मिलने वाला है, इसमें Hindi, English, Bengali, Marathi, Kannada, Malayalam, Telugu, Tamil, Gujarati, Punjabi, और Assamese का कॉन्टेन्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 10 अलग अलग Infotainment Genre मिलते हैं। इसका मतलब है कि आपको इस एप में कॉन्टेन्ट की एक वाइड रेंज मिलती है। आप अभी जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
Netflix के Subscription Price की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्राइस एक महीने के लिए 149 रुपये से 649 रुपये तक जानते हैं, आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
Netflix का 149 रुपये वाला मासिक प्लान: इस प्लान में आपको 1 डिवाइस (Mobile) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 480p स्ट्रीमिंग मिलती है।
199 रुपये वाला Netflix Subscription Plan: इस प्लान में भी आपको 1 डिवाइस का ही सपोर्ट मिलता है, हालांकि इस बार आप इसे टीवी या मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान के साथ 720p स्ट्रीमिंग मिलती है।
499 रुपये वाला Netflix Subscription Plan: इस प्लान में आपको 2 स्क्रीन पर एक साथ कॉन्टेन्ट देखने का आनंद 1080p पर मिलता है। आप इस प्लान के साथ Mobile, Tablet, Laptop या TV पर नेटफलिक्स का आनंद ले सकते हैं।
649 रुपये का Netflix Subscription Plan: इस प्लान में आपको 4 स्क्रीन का पर एक साथ Netflix देखने का मौका मिलता है। प्लान में 4K स्ट्रीमिंग आपको दी जा रही है। इसके अलावा आप टीवी, मोबाइल या टैबलेट के अलावा लैपटॉप पर भी इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप Prime Video को चलाना चाहते हैं तो आपको Amazon Prime Membership को खरीदना होगा। हम आपको आगे इसके प्राइस के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Prime के पास 299 रुपये का मासिक प्लान है, इसके अलावा आपको एक क्वार्टर के लिए Mobile Edition Plan 599 रुपये में मिल जाने वाला है। इसके अलावा आप Annual Plan को 1499 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, आप Annual Prime Lite प्लान को केवल 799 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर आपको JioCinema Premium के लिए कितना पैसा देना होगा। आपको यह भी बता देते है कि JioCinema आने वाले समय में JioStar हो सकता है, इसके लिए कंपनी ने Hotstar के साथ अपने मर्जर को पूरा कर लिया है, लेकिन अभी तक इस नए OTT के प्लांस के दाम सामने नहीं आए हैं। इसलिए आइए JioCinema Premium Plans की कीमत पर एक नजर डालते हैं।
अगर आप JioCinema Premium OTT Platform का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि यह सभी तक सबसे सस्ते प्लांस दे रहा है। JioCinema Premium को आप केवल 29 रुपये महीने में खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक महीने के लिए ही आप Cinema Premium के Family Plan को केवल 89 रुपये में खरीद सकते हैं।
भारत में उपलब्ध विभिन्न OTT प्लेटफार्मों की तुलना करने पर, WAVES एक मजबूत ऑप्शन के रूप में उभरता है, विशेष रूप से इसके सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ यह एक बड़ा प्रतिद्वंदी भी बन जाता है। गोल्ड और डायमंड प्लान दोनों की कीमत ₹350 प्रति वर्ष है, जो 480p और 720p स्ट्रीमिंग के लिए बेस्ट प्राइस प्रदान करते हैं। इसके विपरीत, स्थापित सेवाओं जैसे Netflix की कीमतें ₹149 प्रति माह से शुरू होती हैं, जबकि Amazon Prime Video के प्लान ₹299 प्रति माह से शुरू होते हैं। यहां तक कि JioCinema, जो अपनी कम कीमत के लिए जाना जाता है, अपने प्रीमियम प्लान की कीमत ₹29 प्रति माह पर पेश करता है, लेकिन यह एक मासिक चार्ज है न कि वार्षिक प्लान का चार्ज, इसलिए देखा जाए तो आपको सबसे सस्ते प्लान इस समय JioCinema Premium की ओर से दिए जा रहे हैं।
संक्षेप में, अगर आप एक बेस्ट और सबसे सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो WAVES अपने वार्षिक सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ बेहतरीन मूल्य प्रदान करता है, जो इसे भारत के अन्य प्रमुख OTT प्लेटफार्मों के साथ एक प्रतिस्पर्धी विकल्प बनाता है।