किचन में हो काम या घूमने जाना हो बाजार..ये पोर्टेबल पंखा कमाल! गले में लटका कर गर्मी से राहत,150 में लें आएं घर
गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपनी पीक की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को एसी या कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है. कई राज्यों में तो गर्मी का यह आलम है कि तापमान 40 डिग्री तक अभी ही पहुंच गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है किचन में काम करने वाले लोगों को. भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अपना ज्यादा समय किचन में बिताती है.
Surveyऐसे में जरूरी है कि उनके भी कंफर्ट का ध्यान रखा जाए. बाजार में अब ऐसे कई डिवाइस आ चुके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने आपको गर्मी से बचा सकते हैं. हम दूसरे डिवाइस के बारे में भी बताएंगे लेकिन यहां पर बात कर लेते हैं पोर्टेबल नेक फैन की. जैसा की नाम से ही साफ है इस फैन को गले में लटकाना होता है.
यानी इस नेक फैन को आप अपने गले में लटका कर किचन से लेकर गार्डेन तक में काम कर सकते हैं. आपने कई नेकबैंड वाले ईयरफोन्स देखे होंगे. इन ईयरफोन्स को जिस तरह गले में लटकाते हैं उसी तरह यह नेकबैंड वाले फैन को भी आप गले में लटका सकते हैं. इसको ऑनलाइन Amazon से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
दी गई है 4000mAh की बैटरी
इस Portable Neck Fan को लेकर कंपनी ने डिटेल्स में प्रोडक्ट पेज पर जानकारी दी है. ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, पोर्टेबल नेक फैन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे आप इसको 4-16 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस्तेमाल का समय फैन की स्पीड पर डिपेंड करती है.
आप स्पीड को पावर बटन को प्रेस करके अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. कंपनी प्रोडक्ट पेज पर यह भी दावा करती है कि इसमें शोर काफी कम होता है. इससे 25dB तक का ही शोर होता है. यह काफी अल्ट्रा लाइट है जिसकी वजह से इसका वजन आपको परेशान नहीं करेगा. कंपनी ने कहा है कि इसमें 78 एयर आउटलेट्स दिए गए हैं.
150 रुपये से नो-कॉस्ट EMI शुरू
इसमें विंग ना होने की वजह से बच्चों को भी इससे कोई खतरा नहीं है. इसकी कीमत की बात करें तो ऐमेजॉन पर इसको फिलहाल 9 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 3,099 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसको EMI पर भी खरीदने का ऑप्शन दिया गया है. आप 150 रुपये से शुरू होने वाले नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा ले सकते हैं.
Amazon Prime Member होने पर यह प्रोडक्ट आपके घर जल्दी डिलीवर हो जाएगा. इसके अलावा Amazon Prime Member होने पर कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यहां पर क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile