30 मिनट में पिज्जा और 10 मिनट में ग्रॉसरी हुआ पुराना, अब तो मिनटों में मोबाइल भी आता है घर, ऐप्स बन रहे नए जमाने के दोस्त

30 मिनट में पिज्जा और 10 मिनट में ग्रॉसरी हुआ पुराना, अब तो मिनटों में मोबाइल भी आता है घर, ऐप्स बन रहे नए जमाने के दोस्त

आजकल ऑनलाइन खरीदारी करना इतना आसान हो गया है कि 10 मिनट के अंदर घर पर समान पहुंच जाता है। अब तक तो केवल खाने-पीने की चीजें, सब्जियां, राशन वगैरह जैसी कुछ बेसिक चीजें ही मिलती थीं, लेकिन अब टेक्नोलॉजी इस हद तक आगे बढ़ गई है कि यही सब घरेलू चीजें बेचने वाली कंपनियां अब स्मार्टफोन्स बेचने की राह पर निकल पड़ी हैं वो भी 10 मिनट के अंदर।

यहां खासतौर से जिन प्लेटफॉर्म्स की हम बात कर रहे हैं उनमें Blinkit, Zepto शामिल हैं और अब तो हाल ही में Swiggy Instamart भी इन्हीं के नक्शे कदम पर चल पड़ा है। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स ने स्मार्टफोन्स की 10-मिनट डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है।

10 मिनट में स्मार्टफोन डिलीवरी

सबसे पहले इस साल की शुरुआत में Blinkit ने इस इनोवेशन की शुरुआत की थी, जहां इसने नोकिया और शाओमी के फोन्स 10 मिनट में डिलीवर करने की कमिटमेंट की थी। उसके बाद तकरीबन एक महीने पहले Zepto ने भी कुछ ऐसी डील पेश की। इसने विवो फोन्स की 10-मिनट डिलीवरी सर्विस पेश करने के लिए विवो के साथ पार्टनरशिप कर ली। अब, लेटेस्ट खबर यह है कि Swiggy Instamart ने भी ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए इसी हफ्ते अपने प्लेटफॉर्म पर यह सर्विस पेश कर दी है, जहां इसकी अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी सर्विस की मदद से ग्राहक iPhone 16e, Samsung M35, OnePlus Nord CE, and Redmi 14C जैसे डिवाइसेज मिनटों में मंगवा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S23 Ultra पर भारी भरकम छूट, इस जगह लग गया खरीदने वालों का तांता

बाजार जाने का झंझट खत्म

आजकल की तकनीकी दुनिया में लोगों की तेजी से बढ़ती जरूरतों को देखते हुए यह फीचर बड़े ही काम का लगता है। यह फीचर तेजी से खरीदारी करने का अनुभव देकर ग्राहकों के लिए इस प्रोसेस को और भी आसान बना देता है। साथ ही आपको कई दिनों तक डिलीवरी के लिए इंतज़ार नहीं होगा और न ही बाजार जाने का कोई झंझट होगा। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है की अभी ये सुविधा पूरे देश में उपलब्ध नहीं है, बल्कि कुछ चुनिंदा शहरों तक ही सीमित है।

अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं और 10 मिनट के अंदर घर पर स्मार्टफोन डिलीवरी मंगवाना चाहते हैं, तो आइए मैं आपको ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट, तीनों प्लेटफॉर्म्स पर स्मार्टफोन ऑर्डर करने का सिंपल तरीका बताती हूं।

10 मिनट में स्मार्टफोन मंगाने के लिए ऐसे करें ऑर्डर

Blinkit

Blinkit ऐप या वेबसाइट ओपन करें।
Mobile/Electronics सेक्शन पर जाएं।
अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को चुन कर उसे कार्ट में ऐड करें।
कार्ट में जाकर “Proceed to Payment” पर क्लिक करें।
डिलीवरी एड्रैस डालें और फिर पेमेंट मेथड (जैसे: क्रेडिट कार्ड, UPI आदि) चुनें।
कन्फर्म करके ऑर्डर प्लेस कर दें।

यह भी पढ़ें: 300 रुपए के अंदर Airtel के टॉप रिचार्ज प्लांस Jio को दे रहे आमने-सामने का मुकाबला, कीमत एक जैसी लेकिन बेनेफिट्स में ज़मीन-आसमान का फर्क!

Zepto

अपने मोबाइल पर Zepto ऐप ओपन करें।
ऐप के अंदर “Smartphones” या “Mobiles” कैटेगरी खोजें।
जिस मॉडल को आप खरीदना चाहते हैं उसे चुन लें और कार्ट में ऐड कर दें।
चेकआउट पेज पर जाएं और अपना ऑर्डर रिव्यू करें।
अपना पेमेंट मेथड चुनें और पेमेंट को पूरा कर दें।

Swiggy Instamart

अपने स्विगी ऐप को अपडेट करें या नया लॉन्च हुआ इंस्टामार्ट ऐप इंस्टॉल करें।
उनमें से किसी एक को खोलें (अगर स्विगी ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो इंस्टामार्ट को चुनें)।
जो स्मार्टफोन आपको खरीदना है उसे सर्च करें या टॉप रिबन पर “Gadgets” बटन पर टैप करें।
जो फोन खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके ऑर्डर कर दें।

नई सर्विस लॉन्च की खुशी में Swiggy Instamart तो अभी ग्राहकों को स्मार्टफोन की शॉपिंग पर कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट भी दे रहा है। स्मार्टफोन की खरीदारी को और भी आसान बनाने के लिए स्विगी इंस्टामार्ट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 11,499 रुपए से ऊपर की खरीद पर 5% डिस्काउंट (4000 रुपए तक) ऑफर कर रहा है। यह ऑफर इंस्टेंट डिलीवरी की सुविधा को बढ़ाता है, साथ ही प्रीमियम स्मार्टफोन्स को ज्यादा किफायती भी बनाता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Fusion की जगह Edge 50 Fusion को खरीदने के 3 और न खरीदने का 1 कारण

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo