नया स्मार्टफोन खरीदने की खुशी लोगों को काफी होती है. काफी लोग इसके लिए पहले से प्लानिंग करते हैं. लेकिन, कई बार नया फोन सेटअप करते समय हम ऐसे काम कर देते हैं जो हमारे काम को मुश्किल बना देता है. अगर आप भी नया फोन खरीदने वाले हैं तो आपको कुछ काम फोन खरीदते ही कर लेना चाहिए.
आपको यहां पर फोन को खरीदते ही उन 5 कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना किसी देरी के कर लेना चाहिए. इन चेक लिस्ट को पूरा कर लेने से आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी. तो बिना किसी देरी के आपको उन कामों के बारे में बताते हैं.
अगर आप पुराना डेटा नहीं खोना चाहते हैं तो आपको स्मार्टफोन बैकअप लेना चाहिए. पुराने फोन का डेटा बैकअप होने से आप आसानी से नए फोन पर इसको ट्रांसफर कर सकते हैं. यह आपके लिए एक एडिशनल बेनिफिट होता है. इसमें WhatsApp, फोटो, कॉन्टैक्ट्स समेत जरूरी डेटा का बैकअप शामिल है. नए डिवाइस में भी बैकअप सुविधा को ऑन रखें. इससे भविष्य में आप जब फोन चेंज करेंगे तो डेटा ट्रांसफर करना आसान होगा.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
फोन के नेविगेशन बार से लेकर वॉलपेपर और थीम को आप अपने हिसाब से फोन मिलने के साथ ही पर्सनलाइज्ड कर लें. ताकि आपको नए सेटअप का अभ्यास हो जाएं. इसमें अपनी पंसद के विजेट को जोड़ना, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सेट करना, कलर स्कीम बदलना, नेविगेशन स्टाइल सेटअप करना शामिल हैं.
जब आप फोन को सेटअप करते हैं तो बैटरी की सेटिंग को पहले दिन से अपने हिसाब से सेट कर लें. इससे आपकी बैटरी की लाइफ साइकिल बढ़ जाएगी. चार्जिंग सेटिंग को भी आप जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं. इससे बैटरी कितने प्रतिशत तक चार्ज होगी उसको आप सेट कर सकते हैं.
फोन मिलते ही सबसे पहले अपने जरूरी ऐप्स को इंस्टॉल करें. खासतौर पर बैंकिंग ऐप्स को फोन हाथ में आते ही इंस्टॉल कर लेना चाहिए. बैंक्स सुरक्षा कारणों से नए डिवाइस पर लॉगिन करने के बाद ट्रांजैक्शन पर कुछ घंटों के लिए लिमिट लगा देते हैं. इस वजह से जितनी जल्दी आप इन ऐप्स में लॉगिन कर लेंगे आपकी लिमिट उतनी जल्दी खत्म हो जाएगी.
फोन के कुछ जरूरी एक्सेसरीज को इस्तेमाल आपको पहले दिन से करना शुरू कर देना चाहिए. इसमें क्लियर केस या फोन कवर के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन गार्ड खरीदना जरूरी है. नए फोन को पहले दिन इन एक्सेसरीज के साथ इस्तेमाल करना शुरू कर दें ताकि फोन को गिरने पर भी कोई नुकसान ना पहुंचे. इसके अलावा आप पावर बैंक, फोन होल्डर जैसे एक्सेसरीज पर भी पैसे खर्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग