RBI की ओर से बीते कल यानि बुधवार को Paytm को एक अभूतपूर्व कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। असल में RBI की ओर से मार्च की शुरुआत से Paytm Payments Bank की सभी सेवाओं पर रोक लगा दी है। हालांकि ट्रांसफर और पैसों का लेनदेन जारी रहने वाला है। एक बड़ी जानकारी यह भी आ रही है कि 29 फरवरी के बाद से Paytm Wallet और FasTag को टॉप-अप नहीं किया जा सकेगा, इसके अलावा इसी डेट के बाद से Paytm Payments Bank अकाउंट में Deposit भी नहीं किया जा सकेगा। अब अगर ये सभी सेवाएँ RBI की ओर से बंद की जा रही है, और आप एक Paytm ग्राहक हैं तो आप आगे क्या करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर किस सेवा के साथ क्या होने वाला है।
इसका जवाब हाँ होने वाला है, हालांकि इसके लिए एक कंडीशन है! अगर Paytm यूजर्स ने UPI को Paytm Payments Bank Account के साथ लिंक किया हुआ है तो आपको बड़े पैमाने पर दिक्कत आने वाली है। इसके अलावा आपको बता देते है कि 29 फरवरी तक Paytm Payments Bank Account में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके बाद इन पैसों को खत्म होने तक इस्तेमाल में लिया जा सकता है। हालांकि अगर आपका UPI किसी अन्य बैंक के साथ लिंक है तो आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
यह भी पढ़ें: Paytm FASTag को डीएक्टिवेट कैसे करें? 29 फरवरी के बाद नहीं करेगा काम, RBI ने Paytm को दिया jhatka!
यहाँ आपको बता देते है कि अगर किसी भी दुकानदार के बाद Paytm Payments Bank Account वाला QR है तो इसपर किसी भी प्रकार से कोई लेनदेन नहीं किया जा सकता है, हालांकि अगर दुकानदारों के पास किसी अन्य कंपनी का QR है तो यह डिजिटल पेमेंट ले सकते हैं। इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से दुकानदार पर निर्भर करता है कि वह कौन से QR का इस्तेमाल पेमेंट लेने के लिए कर रहा है।
अगर आप जल्दी में ही कर सकते हैं तो आपको अभी के अभी अपने Wallet के सारे पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेने चाहिए। इसके लिए आपको कोई अलग से शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा आप वॉलेट में पड़े अपने पैसों से अपने बिल आदि भी भर सकते हैं। जैसे आप अपने घर का बिजली का बिल इससे भर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने फोन का बिल भी इसके द्वारा भर सकते हैं। ऐसा करने से आपका सभी पैसा काम में आ जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Jio Vs Vi: इतनी सी कीमत में Netflix और पूरे साल Amazon Prime, बेनेफिट्स भी तगड़े, लेकिन बेस्ट कौन?
अगर आप Paytm Payments Bank का FasTag इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे बंद करना होगा, क्योंकि यह अब से काम नहीं करने वाला है। इसका मतलब है कि आपको एक नए FasTag को खरीदना होगा। अगर अप ऐसा नहीं करते हैं तो किसी टोल पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
जिन भी लोगों ने ऐसा किया है यानि Paytm के द्वारा लोन आदि लिया है तो वह अपने लोन को आसानी से चुका सकते हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि यह लोन माफ हो जाने वाला है तो ऐसा नहीं है। असल में यह लोन आपको Paytm की ओर से नहीं, बल्कि Third Party Lenders की ओर से दिया गया है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि जब Paytm की सेवाएँ बंद की जा रही है तो आपका लोन भी माफ हो जाने वाला है तो ऐसा नहीं है। आपको इस लोन को चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें: 10 हजार के अंदर लॉन्च हुआ 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला धमाका फोन, फीचर्स एकदम तगड़े!
RBI ने Paytm की सेवाओं को अब सीमित कर दिया है, ऐसे में NCMC (National Common Mobility Cards) जिन्हें आप Metro और Food के अलावा फ्यूल आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन कार्ड्स के बैलन्स को आप इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि इस तरह के कार्ड्स में आप 29 फरवरी के बाद फंड ऐड नहीं कर सकते हैं।
कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि आप Paytm Payments Bank से जुड़ी किसी भी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा ऊपर बताई गई बातों में से अगर आपका का भी कोई सवाल है तो आप समझ ही गए हैं कि आपको क्या करना होगा। हालांकि यहाँ आपको बता देते हैं कि Mutual Funds और Stock RBI के अंतर्गत नहीं आते हैं इन्हें SEBI देखता है। इसी कारण अगर आप सोच रहे हैं कि Stocks और Mutual Funds को भी बंद किया जा रहा है तो आप गलत सोच रहे हैं। हालांकि हमने देखा है कि जैसे ही RBI की ओर से यह खबर आई है, वैसे ही Paytm Stocks में 20% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब ऐसे में अगर आपके पास ही Paytm Stocks हैं तो आपको भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।