OnlyFans मॉडल सोफी रेन रोज छाप रही 1 करोड़, 20 साल की लड़की की कमाई देख लोगों के उड़े होश!

OnlyFans मॉडल सोफी रेन रोज छाप रही 1 करोड़, 20 साल की लड़की की कमाई देख लोगों के उड़े होश!

ऑनलाइन प्लेटफॉम से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं. एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि इंग्लैंड बेस्ड सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म OnlyFans के टॉप क्रिएटर्स जबरदस्त कमाई कर रहे हैं. उनकी कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अब यह प्लेटफॉर्म अपने क्रिएटर्स की कमाई की वजह से खबरों में आ गया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लिस्ट में 20 साल की Sophie Rain का नाम शामिल हुआ है. वह एक अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर है जो केवल एक साल में ही 367 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. यानी उनकी रोज की कमाई 1 करोड़ से भी ज्यादा है. आपको बता दें कि यह राशि भारत में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO की कमाई से लगभग दोगुनी है.

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला CEO सालाना लगभग ₹186 करोड़ कमाता है. हालांकि, इस 186 करोड़ का ज्यादातर हिस्सा कंपनी की शेयरों का हिस्सा है. जिसको लेकर अनुमान लगाया गया है. इतनी ज्यादा कमाई करने वाली Sophie Rain की बैकग्राउंड स्टोरी जानने में भी कई लोगों का रूचि है.

उन्होंने अपनी कमाई को भविष्य के लिए समझदारी से निवेश किया है और परिवार को सपोर्ट भी कर रही है. आपको बता दें कि Sophie Rain का पालन-पोषण अमेरिका में एक मध्यम-वर्गी घर में हुआ है. वह तीन भाई बहन हैं. उनका परिवार रोज की जरूरत पूरा करने के लिए फूड स्टैम्प पर निर्भर रहता था.

यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम

पिछले साल से बना रही कंटेंट

17 साल की उम्र में Sophie Rain ने वेट्रेस के रूप में काम करना शुरू किया. हालांकि, उससे उसकी आमदनी कोई खास नहीं होती थी. लेकिन, साल 2023 में उसकी किस्मत बदल गई. उसने अपनी बहन के Sierra के साथ OnlyFans पर पिछले साल अप्रैल से कंटेंट बनाना शुरू किया.

उसकी अट्रैक्टिव पर्सनलिटी ने फॉलोवर्स को आकर्षित किया. इससे वह लगातार स्टारडम और फाइनेंशियल सक्सेस की ओर बढ़ती चली गई. उसने हाल ही में अपने पिता के लिए लाख से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स दिया है. The Sun की रिपोर्ट में उन्होंने इस घटना का जिक्र किया. Sophie Rain की लाइफस्टाइल भी अब लग्जरी हो गई है.

निवेश में भी है यकीन

Sophie Rain ने तीन मंहगी कार खरीदने में जमकर पैसे बहाये हैं. इसके अलावा वह महंगा डिनर और डिजाइनर कपड़े पहनना पसंद करती है. हालांकि, इन सबके बाद भी वह अपनी कमाई का 70% हिस्सा एक फंड में निवेश करती है. इससे भविष्य को सुरक्षित करने में उन्हें मदद मिल रही है.

आपको बता दें कि Sophie Rain का सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा प्रभाव है. OnlyFans पर उसके 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जबकि Instagram पर 5.2 मिलियन फॉलोवर्स और ट्विटर या X पर 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनकी कमाई के स्क्रीनशॉट समेत उनके वायरल पोस्ट को 14.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इसको लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo