Online Fraudsters आम जनता को धोखा देने से लेकर उनके पैसे लूटने के अलग अलग तरीके अपनाते रहते हैं। पिछले कुछ महीनों में लगभग हजारों ऐसे मामले सामने भी आए हैं लेकिन कहीं न कहीं जानकारी की कमी के चलते लोगों को निरंतर शिकार बनाया जा रहा है और उनके पैसों पर सेंध लगाई जा रही है। Online Fraud का एक नया मामला Pudducherry से आ रहा है, यहाँ एक सेवानिवृत हेडमास्टर को नए स्कैम का शिकार होना पड़ा है। इस व्यक्ति ने अपने लगभग 43.90 लाख रुपये गंवा दिए हैं। आइए जानते है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है और आपको कैसे सतर्क रहना चाहिए, ताकि आपके साथ यह घटना न घट जाए।
असल में इस हेडमास्टर में पुलिस में एक शिकायत दर्ज की है कि इसे एक महिला ने सीरिया से फेसबुक पर संपर्क किया था। इस महिला ने भी अपने आप को एक शिक्षक के तौर पर पेश किया था। इसके अलावा इस महिला भारत में रहने वाले इस हेडमास्टर से कहा कि यह भारत में लगभग 4.5 मिलियन डॉलर का निवेश करना चाहती है। महिला ने भारत में निवेश के लिए इस भारतीय की मदद मांगी थी।
यह भी पढ़ें: भारत में इन 10 तरीकों से Online चूना लगाते हैं स्कैमर, ये टिप्स बचा लेंगे आपका पैसा
जैसे जैसे इस महिला और भारत के पुडुचेरी में रहने वाले इस शिक्षक की बातचीत बढ़ी तो इस महिला ने कहा कि यह भारत में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए पैसे एक पार्सल के माध्यम से भेजने वाली है। अब जैसे ही इस व्यक्ति ने महिला की मदद करने के लिए हामी भर दी तो उसी समय से स्कैमर ने इस व्यक्ति को मैनीप्युलेट करना शुरू कर दिया। इस पार्सल के रिसीविंग के प्रोसेस के दौरान कई बार अलग अलग लोगों ने कॉन्टेक्ट किया इन सभी ने इस व्यक्ति को अपने आप RBI का आधिकारी होने की बात कही। इसके अलावा इंडियन एम्बेसी के लोग बनकर भी इस व्यक्ति को कई बार कॉल किया गया। इसके अलावा इस पार्सल के उसके पास आने के प्रोसेस में उससे जगह जगह पर पैसे देने को कहा गया। इस लेनदेन में लगभग 143 ट्रांजेक्शन हुए और इसमें इस व्यक्ति को लगभग 43.90 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस व्यक्ति ने कई अलग अलग बैंक अकाउंट में खुद से यह पैसे ट्रांसफर किए थे।
यह पहली दफा नहीं है कि यह पार्सल ट्रिक स्कैमर्स पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल की गई है। पिछले कुछ महीने में कई अलग अलग शहरों से अलग अलग लोगों में ऐसे ही स्कैम की जानकारी दी है। इसके अलावा कई मामलों में यह भी देखा गया है कि लोगों को कॉल करके कहा जाता है कि आपके नाम पर एयरपोर्ट पर एक पार्सल आया है, जिसमें अवैध सामान है। ऐसे में उन्हें इस पार्सल को लेकर धमकाया भी गया है। ऐसे मामलों में स्कैमर कभी CBI तो कभी narcotics आधिकारी होने का दावा करके लोगों से काफी पैसे लूट चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 24GB रैम से लैस होगा OnePlus का ये प्रीमियम डिवाइस, Apple को इस मामले में मिलेगी टक्कर
ऐसे कई मामलों की जांच करते हुए पुलिस कहती है कि ऐसे मामले इस कारण बढ़ रहे हैं क्योंकि लालच के कारण लोग लुभावने तोहफों की चमक में खो जाते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ मिलने से तो रहा, उनका बैंक अकाउंट और खाली हो जाता है। इसी कारण समय समय यह जानकारी दी आती है कि किसी भी Online विज्ञापन पर यकीन करने से पहले इसकी पूरी जांच जरूर कर लें। इसके अलावा किसी भी लिंक पर क्लिक करने से भी लोगों को मना किया जाता है, साथ ही कोई भी कॉल जो अंतरराष्ट्रीय नंबर से आ रही है, उसे भी उठाने से मना किया जाता है। हालांकि इसके बाद भी लोग अपने लालच के चक्कर में ऐसे मामलों में फंस ही जाते हैं। अगर आप ऐसी घटनाओं से अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको हम कुछ टिप्स बताने का रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप Online सुरक्षित रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme 11 5G VS Realme 11x 5G: एक ही डिजाइन में दो फोन, इस कारण हैं अलग अलग
अगर आप ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखते हैं तो आप Online होने वाले स्कैम आदि से बड़ी आसानी से बच सकते हैं। हालांकि अगर आप जागरूक नहीं हैं तो साफ है कि आपको बड़ी ही आसानी से फँसाया जा सकता है। इसी कारण आपको अपने आप जागरूक रहने के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। ताकि उनके साथ भी ऐसी कोई अप्रिय घटना न घटे। “खुद भी सुरक्षित रहे और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।”