अब IRCTC की वैबसाइट पर टिकट के साथ खाना भी कर पाएंगे बुक
एक मिनट में 10,000 टिकट बुक होंगे
31 दिसंबर को लॉन्च हो रही है IRCTC की नई वैबसाइट
भारतीय रेलवे से हर रोज़ लाखों लोग देश के एक कोने से दूसरे कोने पर सफर करते हैं और रोज़ाना IRCTC की वैबसाइट पर टिकट बुक करते हैं। क्या आपने कभी सुना है ई-टिकट बुक करते समय वैबसाइट हैंग हो जाती है या स्लो हो जाती है जिससे सारे काम होने पर भी टिकट बुक होना रह जाता है। हालांकि, अब भारतीय रेलवे अपनी IRCTC की ई-टिकटिंग वैबसाइट और ऐप दोनों को अपग्रेड कर रहा है जिससे यूजर्स को इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे मंत्री 31 दिसंबर को नई वैबसाइट लॉन्च करेंगे। इस न्यू वैबसाइट पर आपको अधिक फ्रेंडली फीचर्स मिलेंगे और आप अब तेज़ी से टिकट बुकिंग कर पाएंगे।
सेकंड्स में बुक होगा IRCTC की वैबसाइट पर टिकट
रेल मंत्रालय ने कहा कि IRCTC की वैबसाइट और ऐप अपग्रेड होंगे के बाद यात्री तेज़ी से बिना किसी रुकावट के टिकट बुक कर पाएंगे।
आईआरसीटीसी की इस वैबसाइट पर अब आपको बहुत से नए फीचर्स मिलेंगे जिससे आसानी से टिकट बुक हो जाएगी।
टिकट बुक करने के साथ ही आप अब अपनी पसंद का खाना भी बुक कर पाएंगे जिसके लिए वैबसाइट पर अलग से फीचर मिलेगा।
पहले वैबसाइट पर अधिक लोड पड़ने के कारण यह हैंग हो जाया करती थी लेकिन अब बुकिंग के समय इस समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
वैबसाइट के नए लुक पर जाएं तो यहां पहले से कई ज़्यादा विज्ञापन दिखाई देंगे जिससे IRCTC को अधिक रेवेन्यू प्राप्त होगा।
नई वैबसाइट पर अब हर मिनट 10,000 से अधिक टिकट बुक किए जा सकेंगे जो आंकड़ा पहले हर मिनट में 7500 टिकट का था।
अब IRCTC पर मिलेगी बुक नाउ पे लेटर की सर्विस
आईआरसीटीसी ने नए पोस्टपेड पेमेंट ऑप्शन को भी शुरू किया है। इस सर्विस से IRCTC की वैबसाइट पर टिकट बुक कर के इसका भुगतान बाद में किया जा सकता है। आपको टिकट बुक करने के बाद 15 दिन के अंदर यह पेमेंट करनी होगी। इसके अलावा आप टिकत डिलीवर होने के 24 घंटे के अंदर भी पेमेंट कर सकते हैं।