अगर आप इस दिवाली 2021 (Diwali 2021) एक बेस्ट गिफ्ट के बारे में सोच रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप किसी को भी इस दिवाली कोई गिफ्ट देना चाहते हैं या अपने लिए कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको आज हम कुछ प्रोडक्टस के बारे में बताने वाले हैं जो आपके काफी काम या सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
भारत का पहला एयर प्यूररफायर सीललिंग फैन 3-स्टेज कफल्ट्रेशन से युक्त है और लग-भग 130 cu. m/hr की क्लीन एयर लिललवरी रेट से PM 2.5 और PM 10 प्रदूषको का VOC लफल्ट्रेशन करता है ।इस पंखे में HEPA फिल्टर व ऐक्टिवेटेड कार्बन और प्रि-फिल्टर है जो विषाक्त तत्वों को सोख लेते हैं और आवश्यक न्यूट्रीऐंट्स के संग ताज़ा हवा भरते हैं। इसमें तकनीकी तौर पर उन्नत फीचर्स हैं जैसे रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन, अंडर लाइट और एलईडी एयर प्यूरिटी इंडिकेटर आदि। इस पंखे के ब्लेड एयरोडायनमिक हैं जिनकी वजह से यह खामोशी से चलता है और हवा भी अच्छी देता है।
Price: Rs 26,880
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
हैवल्स हैक्सो सिरीज़ का अर्गोनॉमिक डिजाइन और फंक्शनल फीचर इस श्रृंखला को इस्तेमाल में बेहद आसान बना देते हैं। उच्च क्षमता वाले जार और ईज़ी-ग्रिप हैंडल के साथ हैक्सो रेंज आपके लिए सुविधाजनक एवं झंझट-मुक्त अनुभव सुनिश्चित करती है। ब्रेक रेसिस्टेंट पॉलिकार्बोनेट पारदर्शी जार (फ्रूट फिल्टर के संग) यह सुनिश्चित करता है की आपको हर समय सुस्वादु व सुकोमल रस प्राप्त हो। इसके साथ ही हैक्सो सिरीज़ तकनीकी रूप से उन्नत स्पेसिफिकेशंस के साथ आती है जिसमें शामिल हैं- 1000 वाट की हैवी ड्यूटी कॉपर वायर वाली मोटर से लैस है जिसका वज़न 2.5 किलोग्राम है, ट्विस्ट लॉक सिस्टम के कारण पूरी तरह से हैंड्स-फ्री ऑपरेशन, 100 मिनट के रन टाइम, 22000 आरपीएम (लगभग), 3-स्पीड कंट्रोल, एयर चैनलाइज़ेशन और ऐक्ज़हॉस्ट टेक्नोलॉजी।
Priced between Rs 6,000 to Rs 7,500
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
हैवल्स की होम आर्ट लाइट्स रेंज में खूबसूरती से डिजाइन किए गए डेकोरेटिव लाइटिंग फिक्चर्स शामिल हैं। पेचीदा व अलंकृत डिजाइनों से लेकर मिनिमल आधुनिक डिजाइनों तक – विविधतापूर्ण डिजाइनों के साथ ये लाइटिंग फिक्चर्स जिस भी कमरे में लगाए जाएंगे वहां की साज-सज्जा में इज़ाफ़ा कर देंगे। चाहे आप इन्हें ऑफ रखें या ऑन, आपके घर में खूबसूरती हमेशा ऑन ही रहेगी। सलाह दी जाती है कि इन लाइटिंग फिक्चर्स को बिजली की बचत करने वाले लैम्प के साथ इस्तेमाल किया जाए। गोलाकार डिजाइन वाली ये सजावटी लाइट्स नरम इस्पात की बनी हैं। इन पेंडेंट लाइट्स में धातु पर विशेष कटाव किए गए हैं जिनसे रोशनी को खास पैटर्न मिलता है। आपके लिविंग रूम और बैडरूम के लिए ये लाइट्स आदर्श हैं क्योंकि ये आधुनिक शैली की सुंदरता प्रदान करते हैं।
Price Rs 8,925
यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
हैवल्स की यह आकर्षक डेस्क लाइट प्यारी सी बिल्ली के डिजाइन में पेश की गई है। आपके स्टडी रूम और होम ऑफिस के लिए यह आदर्श है। सुकोमल और ग्लेयर-फ्री लाइट के लिए यह आईसॉफ्ट टेक्नोलॉजी से युक्त है। इस लाइट में टच बेस्ड ऑन/ऑफ स्विच है और एक ऐडजस्टेबल लैम्प शेड है जो आपकी जरूरतों के मुताबिक काम देता है।
Price Rs 3,410
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
जो लोग फैशन के प्रति सचेत हैं और अपने बालों को अलग-अलग अंदाज देने का शौक रखते हैं उनके लिए हैवल्स की 5 इन 1 मल्टी स्टाइलिंग किट एकदम उपयुक्त है। इसके सभी अटैचमेंट प्रोटेक्टिव हीट-इंसुलेटिड टिप के साथ आते हैं जिससे उंगलियां हीट प्लेट से टकरा न जाएं। यह बेहतर हैंडलिंग, स्टाइलिंग किट का श्रेष्ठ उपयोग मुमकिन करता है और बहुत बढ़िया नतीजे देता है। रु. 3495 कीमत वाली इस स्टाइलिंग किट के संग आप वैसे ही स्टाइलिश टूल्स घर पर हासिल कर सकते हैं जो सैलून प्रोफेशनल्स के पास होते हैं।
Price: Rs 3,495
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स