आपके मोबाइल फोन पर स्पैम कॉल और एसएमएस का आना पिछले कुछ सालों से तेजी से बढ़ा है। इसी कारण लोग इतने ही सालों से हर रोज अपने पैसों का नुकसान उठा रहे हैं, असल में इन कॉल और SMS के बल पर ही स्कैमर्स आम भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी चोट पहुँच रहे हैं। ऐसे में अगर आपने उम्मीद की थी कि AI यानि Artificial Intelligence/कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग आपको इससे बचाएगी, तो आप गलत हो सकते हैं क्योंकि साइबर अपराधी अब ऐसी तकनीकों का उपयोग करने लगे हैं, जो आपको बचाने के काम में आनी चाहिए थी लेकिन यह आपको नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल हो रही हैं। आजकल साइबर क्रिमिनल रोबोकॉल जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके आपको आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं, इसमें इस तकनीकी से आपको स्पैम कॉल और एसएमएस भेजे जाते हैं।
हालांकि, आप कुछ उपाय करके अभी भी इन कॉल और SMS से अपने बचाव को सुनिश्चित कर सकते हैं, आखिर आपको करना क्या होगा, आइए जानते हैं। असल में अगर आप Jio Network पर हैं तो आपको आज काफी जरूरी जानकारी मिलने वाली है। आइए जानते है कि जियो ग्राहक कैसे इन कॉल और SMS से अपने आप को बचा सकते हैं।
अगर आप जियो नेटवर्क के उपयोगकर्ता हैं, तो आप इन स्पैम कॉल और मैसेज को केवल एक क्लिक से ब्लॉक कर सकते हैं, हम आपको ऐसा करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। आपको इसके लिए केवल मायजियो ऐप (MyJio App) पर जाना है और आगे क्या करना है आपको आगे पता ही चल जाने वाला है।
Jio यूजर्स स्पैम कॉल को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं, हालांकि, कुछ सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण मैसेज के अलावा ब्रांडों की ओर से आने वाले अपडेट, जिसमें ओटीपी आदि शामिल है, को प्राप्त करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, जियो यूजर्स के पास यह भी अवसर है कि वह इन कॉल को आंशिक रूप से ब्लॉक कर सकते हैं ताकि कुछ ऐड आदि से जुड़े कॉल आपके पास आ सकें।
जियो नेटवर्क पर स्पैम कॉल और एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सेवाओं को शुरू करना होगा, आप इसे आसानी से इनेबल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप स्पैम कॉल और एसएमएस के साथ, कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल आदि को भी ब्लॉक कर देने वाला है।
जियो यूजर्स DND सेवाओं को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं, जिसमें उन्हें उन कॉल और मैसज की सही श्रेणी का चयन करना होगा जिन्हें ब्लॉक करना है। इसमें बैंकिंग, रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और अन्य जैसी विकल्प शामिल हैं।
अगर आप जियो ग्राहक हैं तो आप DND सेवा को आसानी से इनेबल कर सकते है, इसके लिए आपको केवल मायजियो ऐप को ओपन करना होगा, इसके बाद यहाँ आपको रिचार्ज वाले सेक्शन में ही मोर ऑप्शन मिलने वाला है, आपको उसे ओपन करना है। यहाँ मोर में आपको अन्य बहुत सी सेवाओं के साथ साथ DND का ऑप्शन लास्ट में मिलने वाला है। आपको इसपर क्लिक करना है। इसके बाद आपके लिए एक नया पेज ओपन होने वाला है। यहाँ आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, आप अपने अनुसार किन कॉल और SMS को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसका चुनाव करके टॉगल को ऑन ऑफ कर सकते हैं। इसका मतलब है कि मात्र एक ही क्लिक में आपको सभी समस्या खत्म हो जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Airtel-Vi-Jio के लिए मुसीबत बना BSNL का ये बेहद सस्ता रिचार्ज, 2 महीने मौजा ही मौजा