ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. हालांकि, इस समय कई लोग मच्छर से भी परेशान रहते हैं. ठंड की वजह पंखा नहीं चला सकते हैं और पंखा बंद करते ही मच्छर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. ऐसे में कई लोग मच्छरदानी, मच्छर को भगाने वाली लिक्विड मशीन या अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, Amazon पर ऐसे भी डिवाइस मौजूद हैं जो मच्छरों के लिए काल हैं.
आप इन डिवाइस का इस्तेमाल करके मच्छर को आसानी से अपने घर से भगा सकते हैं. ऐसे तो आपको कई तरह Mosquito Killer मशीन मिल जाएंगे लेकिन कुछ मशीन खास है जिन्हें लोगों ने भी Amazon पर अच्छा रिव्यू दिया है. इनके इस्तेमाल से मच्छर आपके कमरे में नजर नहीं आएंगे.
मच्छर ना होने की वजह से आप रिलैक्स होकर सो सकते हैं. यानी आप बेफ्रिक होकर अपनी नींद पूरी कर सकते हैं और मच्छर आपको काटेंगे भी नहीं. चलिए ज्यादा समय ना लगाते हुए आपको ऐसे ही मच्छर भगाने वाले मशीनों के बारे में बताते हैं. इनको आप Amazon से डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
मच्छर भगाने के लिए यह काफी पॉपुलर डिवाइस है. इसके काम करने के तरीके की वजह से लोग इसको पसंद करते हैं. कंपनी का दावा है कि इससे मच्छर, मक्खी, कीड़े, मधुमक्खियों को आसानी से भगाया जा सकता है. इसे आप घर में कहीं पर लटका कर छोड़ सकते हैं. लटकाने वाली जगह ना होने पर आप इसे नीचे या टेबल पर भी रख सकते हैं.
इसके काम करने के तरीके की बात करें तो इसको आप बेडरूम में रख सकते हैं. इसके अंदर UV Light दिया गया है. इससे मच्छर और कीड़े इसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. मशीन का डिजाइन ऐसा है कि वे इसके अंदर फंसकर रह जाते हैं. फिर हाई-वॉल्टेज जाल में फंसे मच्छरों को मार दिया जाता है. इस मशीन की खास बात है कि यह किसी तरह की आवाज नहीं करती है. जिससे सोने में कोई डिस्टर्ब नहीं होता है. इसे आप ऐमेजॉन से 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.
अगर आप पोर्टेबल मच्छर भगाने वाली मशीन की तलाश में हैं तो iBELL Killer Lamp भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इसका डिजाइन काफी लोगों को पसंद आ सकता है. इसे आप घर के अलावा किसी भी जगह पर आसानी से ले जा सकते हैं. इसमें लिथियम बैटरी दी गई है जो रिचार्जेबल है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट