आज हम आपको इन्टरनेट ऑन रखने के कुछ फ़ायदे बता रहे हाँ, जो वास्तव में आपके काफी काम के हैं.
हम अक्सर सुनते हैं कि स्मार्टफोन यूज़र्स अपना डाटा हमेशा ऑन न रखें, इससे बैटरी तेज़ी से ख़त्म तो होती ही है और साथ ही यह आपकी रैम पर भी असर डालता है. जबकि, ऐसा नहीं है, जब आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते है केवल तब ही आपकी बैटरी ख़त्म होती है. इन्टरनेट ऑन रखने के कई फायदे हैं. अगर आपका फोन खो जाए और आपका डाटा ऑन है तो आप आसानी से इसे ट्रैक कर सकते हैं लेकिन अगर आपका डाटा ऑफ है तो यह आपके काम नहीं आएगा. इसी तरह अगर आप कहीं अकेले सफ़र कर रहे हैं और कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपकी लोकेशन को ट्रेस करके आसानी से आप तक पहुँचा जा सकता है. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
अगर आपका फ़ोन खो गया है तो गूगल पर ट्रैक माई फोन लिख कर सर्च कर के अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं.
इन्टरनेट ऑन रहने से आपका ट्रूकॉलर हमेशा ऑन रहता है और अगर उस समय कोई अननोन नंबर से आपको कॉल करता है तो आप उस नंबर के बारे में पता लगा सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपका कोई भी ज़रूरी ई-मेल मिस न हो तो इसमें भी यह आपकी मदद करता है. ई-मेल आने के फ़ौरन बाद ही आपको ई-मेल का पता चल जाता है और आप इससे चेक कर सकते हैं.
स्मार्टफोन यूज़र्स कई तरह के ऐप्स भी इस्तेमाल करते हैं, इन्टरनेट ऑफ़ रखने से कई ज़रुरी नोटिफिकेशन छूट जाते हैं, अगर आप डाटा ऑन रखेंगे तो उसी वक़्त वो नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
हैंडसेट में व्हट्सऐप के साथ कई दूसरे चैट ऐप्स भी होते हैं जो केवल डाटा ऑन रखने पर ही रिस्पोंस देते हैं, ऐसे में भी डाटा ऑन रखना ज़रूरी है.