Google Chrome को Microsoft Edge ने दी मात! Android यूजर्स को मिलता है ये शानदार फीचर, आपने किया इस्तेमाल?

Updated on 25-Mar-2025

अगर आप अभी तक Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको ब्राउजर चेंज करने के बारे में सोचना चाहिए. Chrome को पीछे छोड़ते हुए, Microsoft Edge ने Android यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो Google के ब्राउजजर में अभी तक नहीं है.

पिछले हफ्ते रोल आउट हुए इस अपडेट के साथ, Edge for Android ने आखिरकार एक्सटेंशन्स के लिए एक ऑफिशियल स्टोर खोल दिया है. भले ही यह स्टोर अभी बीटा में है और इसमें सिर्फ 22 एक्सटेंशन्स उपलब्ध हैं, लेकिन ये एक बड़ा कदम है. पिछले एक साल से Edge के Android वर्जन में एक्सटेंशन्स मौजूद थे पर उन्हें इंस्टॉल करना आसान नहीं था—आपको Canary प्रीव्यू एडिशन चाहिए था और एक खास फ्लैग को इनेबल करना पड़ता था. अब ऐसा नहीं है.

Edge पर Android में एक्सटेंशन्स कैसे जोड़ें

अपने Android डिवाइस पर इसे आजमाने के लिए, Google Play से Edge इंस्टॉल करें या अगर आपके पास पहले से है तो इसे अपडेट करें. Edge खोलने के बाद, नीचे दाईं ओर तीन लाइनों वाला हैमबर्गर आइकन टैप करें और बॉटम पैनल में ‘Extensions’ चुनें. अभी स्टोर में सिर्फ 22 एक्सटेंशन्स हैं, लेकिन Microsoft का वादा है कि जल्द ही और जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

फिलहाल आपको Dark Reader (सभी वेबसाइट्स के लिए डार्क मोड), Bitwarden Password Manager, NordVPN और AdGuard VPN जैसे VPN क्लाइंट्स, Immersive Translate (ईबुक्स वगैरह ट्रांसलेट करने के लिए), कुकीज मैनेज करने और डिलीट करने के लिए कुछ ऐप्स, और Collabwriting (वेब पेज के लिए नोट्स बनाने और शेयर करने के लिए) जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे.

किसी एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के लिए बस ‘Get’ पर टैप करें, फिर ‘Add’ करें. इंस्टॉल्ड एक्सटेंशन को मैनेज करने के लिए Extensions पेज पर वापस जाएं. इसके बगल में तीन-डॉट आइकन टैप करें. वहां से आप इसे डिसएबल कर सकते हैं, प्राइवेट मोड में चला सकते हैं, डिटेल्स और परमिशन्स देख सकते हैं, या हटा सकते हैं.

मोबाइल पर एक्सटेंशन्स का क्रेज

मोबाइल डिवाइसेज पर एक्सटेंशन्स की डिमांड डेस्कटॉप जितनी नहीं होती, लेकिन Microsoft का यह कदम कुछ Android यूजर्स को Chrome से Edge पर स्विच करने के लिए मजबूर कर सकता है. वजह? Google अभी तक Android के लिए एक्सटेंशन्स ऑफर नहीं करता.

Google एक ‘Desktop Android’ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जो Chrome एक्सटेंशन्स को सपोर्ट करेगा, लेकिन Android Authority के मुताबिक पिछले अक्टूबर में एक इंजीनियर ने कहा था कि ये प्रोजेक्ट Chromebooks के लिए है, मोबाइल प्लेटफॉर्म्स इसके दायरे से बाहर हैं. तो, Edge अब Chrome से एक कदम आगे निकल गया है. अगर आप अपने मोबाइल ब्राउज़िंग को थोड़ा और पावरफुल बनाना चाहते हैं, तो Edge को एक चांस दें.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :