भूल जाइए Google Gemini! Microsoft Copilot का नहीं है कोई जवाब, ये 5 कारण बनाते हैं खास

Updated on 09-Apr-2025

साल 2025 तक AI टूल्स हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन बाज़ार में ChatGPT, Microsoft Copilot, Google Gemini जैसे ऑप्शन्स देखकर सिर चकरा जाता है कि कौन सा चुनें. लेकिन, हम आपको Google Gemini से बेहतर AI टूल Microsoft Copilot इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. आइए आपको बताते हैं कि Copilot आपका फेवरेट क्यों बन सकता है.

Microsoft 365 के साथ बेजोड़ कनेक्शन

Google Gemini ज्यादातर एक स्टैंडअलोन चैटबॉट की तरह काम करता है. लेकिन Microsoft Copilot का जादू इसके Microsoft इकोसिस्टम में है. Word, Excel, PowerPoint, और Outlook वैसे ऐप्स हैं जो हम रोज यूज करते हैं और Copilot इन्हीं के अंदर काम करता है.

डॉक्यूमेंट्स बनाना, डेटा एनालिसिस करना या ईमेल मैनेज करना. ये सब कुछ आपके फिंगरटिप्स पर, वह भी बिना ऐप छोड़े. आपको बता दें कि Gemini ऐसा कुछ ऑफर नहीं करता है. हालांकि इससे चैटिंग करना मजेदार है लेकिन प्रोडक्टिविटी में Copilot का कोई जवाब नहीं.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

एंटरप्राइज-लेवल सिक्योरिटी और प्राइवेसी

Copilot को Microsoft ने बिजनेस यूजर्स के लिए तैयार किया है. इसमें Azure की सिक्योर क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर का सपोर्ट है. डेटा प्रोटेक्शन के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स का पालन करता है. यानी आपकी इन्फॉर्मेशन सेफ हाथों में है. दूसरी तरफ Google Gemini ज्यादा जनरल कंज्यूमर AI पर फोकस करता है और बिजनेस-ग्रेड सिक्योरिटी में वो Copilot से पीछे है. अगर आप ऑफिस या कंपनी के लिए AI चाहते हैं, तो Copilot ट्रस्ट का भरोसा देता है.

वर्क और प्रोडक्टिविटी के लिए एडवांस्ड AI

Copilot OpenAI के GPT-4-turbo पर चलता है. जिसे प्रोफेशनल यूज के लिए फाइन-ट्यून किया गया है. रिपोर्ट्स की समरी बनाना, ईमेल ड्राफ्ट करना या हाई-क्वालिटी प्रेजेंटेशन्स तैयार करना, ये इसके लिए बाएं हाथ का खेल है. Gemini क्रिएटिव टास्क जैसे स्टोरी राइटिंग या आइडिया जनरेशन—में मजबूत है, लेकिन वर्कप्लेस एफिशिएंसी और रियल-वर्ल्ड एप्लिकेशन्स में Copilot बाजी मार लेता है. ऑफिस का काम तेज करना हो तो Copilot आपका सच्चा साथी है.

“Recall” और “Graph-Based AI”

Copilot में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अलग बनाते हैं. “Recall” आपका पुराना काम और जरूरी डिटेल्स आसानी से ढूंढ लाता है. यह आपके डिजिटल मेमोरी बूस्टर की तरह काम करता है. “Graph-Based AI” आपके वर्कफ्लो को समझकर टास्क्स को ऑटोमेट करता है. Gemini में ऐसा स्ट्रक्चर्ड वर्क एनवायरनमेंट सपोर्ट नहीं है—वो ज्यादा फ्री-फ्लो क्रिएटिविटी के लिए बना है. Copilot का ये एज इसे प्रोफेशनल्स के लिए परफेक्ट बनाता है.

बेहतर कॉलैबोरेशन टूल्स

Copilot का एक और प्लस पॉइंट है इसका Teams और SharePoint के साथ इंटीग्रेशन. टीम के साथ काम करना हो, फाइल्स शेयर करनी हों या प्रोजेक्ट्स मैनेज करने हों. इससे यह सब स्मूदली हो जाता है. Gemini सर्च और ब्रेनस्टॉर्मिंग में कमाल है, लेकिन टीम प्रोडक्टिविटी टूल्स में वो Copilot का मुकाबला नहीं कर सकता. अगर आप ग्रुप में काम करते हैं, तो Copilot आपकी जिंदगी आसान कर देगा.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :