अयोध्या राम मंदिर में ‘चश्मा’ लगाकर घूम रहा था युवक, सुरक्षा गार्ड की पड़ी नजर और हो गया गिरफ्तार, जानें वजह

Updated on 08-Jan-2025

क्या चश्मे की वजह से कोई गिरफ्तार हो सकता है? आप सोच रहे होंगे हम क्या फालतू सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन, ऐसा हुआ है. अयोध्या में एक युवक को उसके चश्मे की वजह से गिरफ्तार किया गया है. आइए आपको पूरी बात बताते हैं. अभी टेक्नोलॉजी काफी तेजी से डेवलप हो रही है. हम लगभग हर रोज एक नया प्रोडक्ट लॉन्च होते देखते हैं. अभी इंडस्ट्री में हाई-टेक चश्मे का फैशन भी तेजी से बढ़ रहा है.

Meta Ray-Ban के चश्मे में चिप लगी होती है जो कई फीचर्स के साथ आती है. जिसकी वजह से ये केवल नॉर्मल आईवियर से ज्यादा काम करती है. दोनों लेंस के किनारे पर 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरे दिए जाते हैं. इससे चश्मे की मदद से खूबसूरत फोटो-वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं. यूजर्स को 60 सेकंड तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने भी सुविधा मिलती है.

ऐसे चश्मे पहनने वाले प्राइमरी तौर पर इन फोटो-वीडियो को AI और वॉइस कमांड के माध्यम से अपने कांटेक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं. लेकिन, ज्यादातर जगहों पर सुरक्षा कारणों से ऐसे डिवाइस बैन होते हैं. अभी ताजा मामला अयोध्या के राम मंदिर परिसर से आया है. जहां पर गुजरात के वडोदरा का जयकुमार नाम का एक युवक इस चश्मे की मदद से मंदिर के अंदर फोटो कैप्चर कर रहा था.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

मंदिर के अंदर फोटो लेना बैन है. फोटो लेने के दौरान उसपर शक होने पर अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि वह छिपे हुए कैमरे से मंदिर के इनर सेन्टम की अनऑथराइज्ड फोटो को कैप्चर करने की योजना बनाई थी. प्राइवेसी और सुरक्षा कारणों से मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल फोन और कैमरे का प्रयोग करना मना है. लेकिन, वह चेकिंग के दौरान सुरक्षा गार्डों को चकमा देने में कामयाब हो गया और मंदिर के अंदर कैमरे वाला चश्मा लेकर चला गया.

फोटो कैप्चर करते समय हुआ गिरफ्तार

जहां पर वह फोटो-वीडियो लेने की कोशिश करते हुए सुरक्षा गार्ड की नजर में आ गया और गिरफ्तार हो गया. अब आपको बताते हैं इन स्मार्ट ग्लासेज की खासियत के बारे में. इसमें एक बड़ा हाईलाइट फीचर EAR ऑडियो सिस्टम है. जिसमें यूजर के कानों के पास टेम्पल टिप स्पीकर होते हैं. यह आसपास के लोगों को बिना परेशान किए म्यूजिक , पॉडकास्ट और फोन कॉल के दौरान इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं.

क्लियर वॉयस कमांड और रिकॉर्डिंग के लिए एक फाइव-माइक्रोफोन सिस्टम भी इसमें दिया गया है. यूजर के अतिरिक्त सुविधा के लिए चश्मे हैंड्स-फ्री वॉइस और टच कंट्रोल्स के साथ आते हैं. इससे यूजर्स अपने फोन को बिना टच किए कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वे टेक्स्ट भेज सकते हैं और कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. यह चश्मे लाइव स्ट्रीमिंग को भी सपोर्ट करते हैं. इससे यूजर्स अपने एक्सपीरियंस को रियल टाइम में शेयर कर सकते हैं.

Meta Ray-Ban इस्तेमाल के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि Meta Ray-Ban चश्मे के उपयोग के दौरान किन सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखना चाहिए. लेटेस्ट Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेज के इस्तेमाल के दौरान यूजर्स को एम्बेडेड कैमरे या माइक्रोफोन के बारे में अवेयर होना चाहिए. यह सीक्रेटली फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है.

दूसरों की फोटो-वीडियो कैप्चर करते समय इन बातों का ध्यान रखें कि सामने वाले को इसका बारे में पता हो. प्राइवेट जगह या सेंसिटिव जगहों पर इसका इस्तेमाल ना करें. आपके लिए गए डेटा का मेटा कैसे उपयोग करता है इसकी जानकारी और कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में समय-समय पर अपने आप को अपडेट करते रहें.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :