iPhone में अब तक 8GB तक रैम हम देख चुके हैं. iPhone लेटेस्ट के Pro Max वर्जन में भी आपको इतना ही रैम मिलेगा. एंड्रॉयड फोन में यूजर्स के पास ज्यादा रैम का ऑप्शन होता है. लेकिन, हम यहां पर iPhone या एंड्रॉयड फोन की तुलना नहीं कर रहे हैं. Mahindra की लेटेस्ट कार में iPhone से कई गुना ज्यादा रैम दिया गया है.
हाल ही में Mahindra के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक SUV Mahindra BE.06 को पेश किया गया है. इन कारों की बुकिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी. लेकिन इसमें दिया गया रैम लेटेस्ट iPhone 16 Pro, Google Pixel 9 Pro XL, और यहाँ तक कि Apple के MacBook Pro M4 बेस मॉडल से भी ज्यादा है.
आपको बता दें कि Mahindra BE.06 में 24GB RAM दिया गया है. यह काफी ज्यादा है. हालांकि, इतना रैम देना कंपनी की मजबूरी थी. इस कार में कंपनी ने फीचर और इन-केबिन एक्सपीरियंस पर काफी जोर दिया है. इसमें MAIA (Mahindra’s Artificial Intelligence Architecture) का भी सपोर्ट दिया गया है. यह कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आर्किटेक्चर है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
इन सब को हैंडल करने के लिए कार में 24GB RAM देना जरूरी था. Mahindra BE.06 में Snapdragon 8295 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह 5nm चिपसेट 24GB RAM के साथ जुड़ा है और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. रैम को छोड़कर यह फीचर लगभग iPhone 16 Pro के बेस मॉडल जैसा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 और 5G सपोर्ट है.
आपको बता दें कि iPhone 16 Pro 8 GB RAM के साथ आता है. गूगल का फ्लैगशिप डिवाइस Google Pixel 9 Pro XL भी 16GB RAM के साथ ही आता है. हाल ही में लॉन्च हुए MacBook Pro M4 बेस मॉडल में भी 16GB RAM है. कार की तुलना स्मार्टफोन से करना थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह गाड़ियों में सॉफ्टवेयर के बढ़ते महत्व को दिखाता है.
आपको बता दें कि Mahindra अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए AI आर्किटेक्चर MAIA में काफी ज्यादा निवेश कर रहा है. कंपनी ने एक दावा किया है कि उनका MAIA AI सिस्टम दुनिया का सबसे तेज ऑटोमोटिव सिस्टम है. यह प्रति सेकंड 51 ट्रिलियन ऑपरेशन करने में सक्षम है.
Mahindra के अनुसार, यह सिस्टम समय के साथ आपकी पसंद के अनुरूप बदलता और एडजस्ट होता है. इसके अलावा यह आपकी जरूरतों के अनुसार प्रतिक्रिया देता है. इन सब को हैंडल करने के लिए इतनवा ज्यादा रैम देने की जरूरत कंपनी को महसूस हुई. आने वाले समय में टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ हम और भी ज्यादा रैम कार में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया खुलासा, बताया बेटे के नाम ‘X Æ A-Xii’ में 12 का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप