Made by Google 2024: स्मार्टफोन्स से लेकर ईयरबड्स तक, गूगल इवेंट में हुईं ये सभी बड़ी घोषणाएं

Made by Google 2024: स्मार्टफोन्स से लेकर ईयरबड्स तक, गूगल इवेंट में हुईं ये सभी बड़ी घोषणाएं

Made by Google 2024: 13 अगस्त, 10:30 PM यानि पिछली रात गूगल ने अपने बेहद इंतज़ार किए जाने वाले गूगल इवेंट को आयोजित किया था। इस इवेंट के दौरान टेक कंपनी ने कई सारे नए प्रोडक्ट्स का अनावरण किया। नए स्मार्टफोन्स से लेकर लेटेस्ट स्मार्टवॉच तक, यह इवेंट कई रोमांचक घोषणाओं से भरा हुआ था जिन्हें लेकर तकनीकी के शौकीन काफी उत्साहित थे। आइए इस इवेंट में हुए हर एक लॉन्च पर नजदीकी से एक नजर डालते हैं।

Google Pixel 9

Pixel 9 स्मार्टफोन को 6.9-इंच OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट Tensor G4 चिपसेट से लैस है और इसे 4700mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए Pixel 9 में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 10.5MP सेल्फ़ी शूटर मिलता है।

Pixel 9 हैंडसेट को भारत में 79,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: Google ने लॉन्च किए Apple iPhones को टक्कर देने वाले डिवाइस

Google Pixel 9 Pro

पिक्सल 9 प्रो में 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1280 x 2856 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। हैंडसेट Tensor G4 प्रोसेसर पर चलता है और इसे पॉवर देने वाली भी एक 4700mAh बैटरी है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके अलावा इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP मेन कैमरा, एक 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 48MP टेलीफ़ोटो सेंसर मिलता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 42MP का सेल्फ़ी शूटर मिल रहा है।

Pixel 9 Pro को भारत में 1,09,999 रुपए में लाया गया है।

Google Pixel 9 Pro XL

इस सीरीज का अगला स्मार्टफोन Pixel 9 Pro XL एक 6.7-इंच LTPO OLED स्क्रीन के साथ आता है जो 1344 x 2992 रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह डिवाइस भी Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 5060mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऑप्टिक्स के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम शामिल है जिसमें 50MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP टेलीफ़ोटो सेंसर दिया है। फोन के फ्रन्ट पर एक 42MP सेल्फ़ी शूटर मिलता है।

Pixel 9 Pro XL को 1,24,999 रुपए की शुरुआती कीमत में रोलआउट किया गया है।

Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Pro Fold में 6.3-इंच OLED मेन डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 242 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है। हैंडसेट की इनर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एक 8 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है जो 2076 x 2152 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिए यह फोल्डेबल फोन भी Tensor G4 SoC से लैस आता है।

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Pro Fold हुआ लॉन्च, देखें कितना है दाम

Google Pixel 9 Pro Fold

फोटोग्राफी के लिए Pixel 9 Pro Fold के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 10.5MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 10.8MP टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। सेल्फ़ी के लिए हैंडसेट की मेन और इनर डिस्प्ले दोनों पर 10MP सेंसर्स दिए गए हैं। आखिर में इसे एक 4650mAh बैटरी दी गई है और यह भी 45-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड भारत में 1,72,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है।

Google Pixel Watch 3

इसके बाद आती है Pixel Watch 3 की बारी, जो दो साइज़: 41mm और 45mm में आती है। यह स्मार्टवॉच पहले से ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले के साथ आई है जो 1-60Hz तक रिफ्रेश रेट को ऑफर करती है। यह पिछली जनरेशन से 35% बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करती है और बैटरी सेवर मोड में 36 घंटे तक चल सकती है। Watch 3 में सोते समय बैटरी बचाने के लिए ऑटो बेडटाइम डिटेक्शन भी मिलता है। साथ ही, इसे 40 से ज्यादा एक्सरसाइज़ मोड दिए गए हैं। यह नींद, तनाव, त्वचा तापमान और हार्ट रेट आदि को ट्रैक करता है। इसका सारा डेटा फिटबिट ऐप डैशबोर्ड के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

Pixel Watch 3 (41mm) की कीमत भारत में 39,900 रुपए है, जबकि इसका 45mm मॉडल 43,900 रुपए में आया है।

Google Pixel Watch 3 and Pixel Buds Pro 2

Google Pixel Buds Pro 2

लिस्ट का आखिरी डिवाइस Pixel Buds Pro 2 टेंसर जी1 चिप से लैस है। गूगल के अनुसार ये Gemini सपोर्ट के साथ आने वाले पहले TWS हैं। ये पिछले पिक्सल बड्स प्रो से 27% छोटे हैं और ANC सपोर्ट के साथ आते हैं जो पहले से दोगुना ज्यादा प्रभावी है। ये ईयरबड्स ANC के साथ 8 घंटों और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इसके अलावा बड्स प्रो 2 11mm बड़े ड्राइवर्स के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Fold VS Samsung Galaxy Z Fold 6: प्राइस, डिस्प्ले-डिजाइन, कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स की तुलना

इसके अलावा आप कब बोलना शुरू करते हैं यह पता लगाने के लिए यह प्रोडक्ट कन्वर्सेशन डिटेक्शन के साथ AI का इस्तेमाल करता है। ऐसे में आपका म्यूज़िक रुक जाता है और ईयरबड्स ट्रांसपेरेंसी मोड पर स्विच हो जाते हैं। बातचीत खत्म होने पर म्यूज़िक दोबारा शुरू हो जाता है।

Pixel Buds Pro 2 को 22,900 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकेगा।

Gemini AI

इसके अलावा इन पिक्सल स्मार्टफोन्स में आपको अपना खुद का बिल्ट-इन AI असिस्टेंट – Gemini दिया गया है, जिसकी मदद से आप पावर बटन होल्ड करके कहानियां, ब्लॉग लिख सकते हैं, इवेंट्स की योजना बना सकते हैं या नई चीजें सीख सकते हैं। 

आप Gemini का इस्तेमाल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की स्प्लिट स्क्रीन पर एक साथ कई काम करने के लिए कर सकते हैं। Gemini से चैट करके आप अपनी स्क्रीन या फोटो में मौजूद चीज़ों के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको इसमें एक साल के Google One AI प्रीमियम प्लान के साथ अतिरिक्त AI क्षमताएं भी मिलेंगी।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo