mAadhaar App offline verification: अब बिना इंटरनेट के भी हो जाएगा ये काम, ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो
2017 में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से mAadhaar App को लॉन्च किया गया था।
इस प्लेटफॉर्म की मदद से आधार कार्ड होल्डर कहीं और कभी भी अपने आधार कार्ड को एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपने आधार कार्ड को और मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
2017 में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से mAadhaar App को लॉन्च किया गया था। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आधार कार्ड होल्डर कहीं और कभी भी अपने आधार कार्ड को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपने आधार कार्ड को और मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स अपने खोए हुए या चोरी हुए कार्ड को रिट्रिव भी कर सकते हैं। इस एप को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या है mAadhaar App offline Verification?
हालांकि जितने भी काम ऊपर बताए गए हैं, इन सभी कामों के अलावा इस एप की मदद से आप अपने आधार को सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे वह अपने आधार कार्ड को फ्रॉडटर्स से बचा सकते हैं। UIDAI की ओर से अभी हाल ही में एक नए फीचर को लाया गया है, जिसके माध्यम से इंटरनेट न होने की स्थिति में भी आप किसी अन्य आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कन्फर्म! इस दिन भारत में आ रहा Realme का चार्जिंग चैम्पियन स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP AI कैमरा और तगड़े फीचर
कैसे यूजर्स की मदद करेगा ये फीचर?
आधार की ओर से यानि UIDAI की ओर से किए गए एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई है कि सभी आधार कार्ड में एक QR Code होता है। अब आप किसी भी आधार कार्ड को mAadhaar App पर जाकर QR Code की मदद से वेरीफाई कर सकते हैं।
All forms of #Aadhaar have a secure and verifiable QR Code. You can easily verify any form of Aadhaar by Scanning the QR Code using your #mAadhaar app.
You may download the latest version of the #mAadhaar App from the App Store or Google Play Store. pic.twitter.com/p04CekFJSS
— Aadhaar (@UIDAI) August 30, 2023
यूजर्स इस QR Code को स्कैन करके बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं। हालांकि अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए तो आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ने वाली है। आप गलत सोच रहे हैं, असल में आप इस काम को बड़ी ही आसानी से बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं है। इस फीचर की मदद से यूजर्स उस फेक आधार कार्ड की पहचान कर सकते हैं जो फ्रॉडटर्स की ओर से इस्तेमाल किए जानते हैं।
UIDAI की ओर से इस कदम को G20 समिट से पहले ही उठा लिया गया है, असल में G20 Summit भारत में 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होने वाला है।
mAadhaar App के मुख्य फीचर क्या हैं?
हालांकि मात्र Verification Process ही नहीं, mAadhaar App की मदद से आप अन्य बहुत से काम कर सकते हैं, इनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: लाजवाब डिजाइन और 50MP OIS कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo Find N3 Flip, Samsung की बढ़ी टेंशन
- आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्री प्रूफ के माध्यम से अपने पते को बदल सकते हैं।
- इस एप की मदद से आप अपने परिवार के 5 सदस्यों के आधार कार्ड को मैनेज/एप में रख सकते हैं।
- इस एप के माध्यम से पेपरलेस eKYC या QR Code को सेवा प्रदाता एजेंसी के साथ शेयर कर सकते हैं।
- आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं, इसके अलावा अपने बीओमेट्रिक भी लॉक कर सकते हैं।
- VID बना सकते हैं, या पुरानी VID को प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑफलाइन मोड में आप आधार सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
- आप रीक्वेस्ट स्टेटस डैश्बोर्ड को चेक कर सकते हैं। मतलब आप अपनी सेवा रीक्वेस्ट को जांच सकते हैं।
- आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइन्ट्मन्ट बुक कर सकते हैं।
- जिनके पास स्मार्टफोन नहीं, सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए उनकी मदद कर सकते हैं।
- अपडेट हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा ऑथेन्टीकेशन रिकार्ड हासिल कर सकते हैं।
- आधार कार्ड को रिप्रिन्ट कर सकते है, इसके अलावा आधार डेटा को अपडेट भी कर सकते हैं।
- इसके अलावा आधार सिंक फीचर की मदद से यूजर्स अपने अपडेटेड आधार डिटेल्स को अपने आधार प्रोफाइल के साथ सिंक कर सकते हैं।
- इस एप पर जाकर आप आधार एनरोलमेंट सेंटर को भी खोज सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile