ये हैं LPG गैस के नए दाम, घर बैठे इन स्टेप्स से करें पता

Updated on 04-Aug-2021
HIGHLIGHTS

LPG गैस के नए दाम आए

कमर्शियल सिलिन्डर के लिए देनी होगी अधिक कीमत

घरेलू सिलिन्डर के पुराने दाम बरकरार

सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त (august) से LPG (एलपीजी) गैस सिलिन्डर के लिए नए दाम जारी कर दिए हैं। हर महीने के पहले दिन आने वाले नए रेट्स में 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलिन्डर की कीमतों में बढोरी नहीं की है। वहीं इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलिन्डर बढ़ाया है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिन्डर का दाम बढ़ कर Rs 1550 से Rs 1623 हो गया है। इसे भी पढ़ें: Facebook, Twitter या किसी भी सोशल मीडिया चैनल पर न करें ये गलतियां, भारी होगा नुकसान

घरेलू गैस कीमतों में ज़्यादा इजाफा नहीं हुआ है और पहले के रेट बने हुए हैं। अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके शहर में गैस सिलिन्डर का क्या भाव है तो इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ऐसे चेक करने LPG गैस का नया दाम (How to check LPG gas price online)

अगर आप LPG (एलपीजी) सिलिन्डर के आधिकारिक भाव देखना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview पर जाकर भी सीधे सिलिन्डर के रेट चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाने के बाद आपको नॉन सब्सिडी और 19 किलो वाले सिलिन्डर के दो ब्लॉक दिखाई देंगे। अगर आप घरेलू सिलिन्डर का प्राइस देखना चाहते हैं तो इसके सेक्शन में नीचे रेट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसे भी पढ़ें: बेहद सस्ते में मिलेगा LPG GAS अगर ऐसे करेंगे बुकिंग, देखें स्टेप बाय स्टेप 

इसके बाद आपको स्टेट, ज़िला, डिस्ट्रीब्यूटर चुनना होगा। ये जानकारी देने के बाद आपको सभी सिलिन्डर के रेट पता चल जाएंगे जिसमें 5 किलो, 14 किलो से लेकर 150 किलो तक के सिलिन्डर के दाम मिलेंगे। आप अपने शहर का नाम चुन कर आसानी से सिलिन्डर के दाम जान सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने लॉन्च किया नया Study mode, जाने कौन करेगा यूज, कैसे करें इस्तेमाल

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :