1 दिसंबर को बढ़े सिलिन्डर के दाम, देखें अपने शहर में नए दाम इस तरह
1 दिसंबर से बढ़ गए सिलिन्डर के दाम
घरेलू गैस की कीमतें अब भी है बरकरार
कमर्शियल सिलिन्डर की कीमतें फिर से बढ़ीं
हर दूसरे दिन महंगाई की नई खबर सामने आ रही हैं और दिसंबर के पहले ही दिन अब रसोई गैस की कीमत भी बढ़ गई है। पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने आज से एक बार फिर गैस के दाम बढ़ा दिए हैं और कमर्शियल सिलिन्डर (Commercial Cylinder) के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक सुकून की बात यह है कि घरेलू गैस के दाम अभी तक नहीं बढ़ाए गए हैं। हालांकि, कमर्शियल सिलिन्डर (Commercial Cylinder) की कीमत बढ्ने से बाहर का खाना-पीना महंगा हो सकता है। यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपये के अंदर कीमत, धमाकेदार कैमरा, ताकतवर बैटरी और खतरनाक डिजाइन वाले स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
कमर्शियल सिलिन्डर की नई कीमत
बढ़ोतरी की बात करें तो कमर्शियल सिलिन्डर का दाम Rs 100 तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली (Delhi) में 19 किलो का सिलिन्डर अब Rs 2101 का मिल रहा है। इससे पहले 1 नवम्बर को कमर्शियल LPG सिलिन्डर की कीमत में 266 रूपये बढ़ाए गए थे और गैस की कीमत 2000.50 रुपये हो गई थी।
क्या है आपके शहर में सिलिन्डर का दाम
बढ़ोतरी के बाद अब कोलकाता में कमर्शियल सिलिन्डर की कीमत Rs 2177 हो गई है, जबकि मुंबई में 19 किलो सिलिन्डर का दाम Rs 2051 हो गया है। इसके अलावा, चेन्नई में कमर्शियल सिलिन्डर की कीमत Rs 2234 हो गई है। यह भी पढ़ें: सावधान! Android Phone इस्तेमाल करते करते भी खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, कैसे बचे
घरेलू गैस सिलिन्डर की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है और आखिरी बार अक्टूबर में बढ़ाए गए थे। दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलिन्डर की कीमत अब Rs 899.50 है। घरेलू गैस की कीमत कोलकाता में Rs 926 है जबकि 14 किलो वाले सिललिनदार का दाम चेन्नई में Rs 915.5 है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में सिलिन्डर के दाम
अगर आप अपने शहर में गैस सिलिन्डर के दाम जानना चाहते हैं तो सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट (cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice) पर जाना होगा। इसके बाद वैबसाइट पर राज्य, ज़िला और डिस्ट्रीब्यूटर को चुनें और फिर सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद गैस सिलिन्डर की कीमतें आपको पता चल जाएगी। यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 8G1 के साथ आने वाला पहला फोन Moto Edge X30 9 दिसंबर को होगा लॉन्च