त्योहारों का मौसम आ गया है और ऐसे में बाहर काम करने वाले अधिकतर लोग रेल यात्रा का सहारा लेकर आना जाना करते हैं। IRCTC (आईआरसीटीसी) के नियम के अनुसार एक ID से महीने भर में मात्र 6 टिकट ही कटवाया जा सकता था। हालांकि इसके लिए आपको अपने रेल अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक करना होगा। अर्थात अपने अकाउंट को वेरिफ़ाई करना होगा। हालांकि 6 टिकट बुक करते हैं तो आपको वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसे भी पढ़ें:Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
ऐसे एक महीने में एक ID से बुक कर पाएंगे 12 टिकट
इसके लिए IRCTC (आईआरसीटीसी) के रजिस्टर्ड यूजर को My Profile (माय प्रोफ़ाइल) ओपन करके आधार KYC (केवाईसी) ऑप्शन को वेरिफ़ाई करना होगा। प्रोसेस के दौरान आधार (Aadhaar) से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिलेगा। इसके बाद आधार वेरिफाइड हो जाएगा और आप एक महीने में एक ID से 12 टिकट बुक कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Best Android Tricks! यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो बढ़ा देंगे फोन की 4G Speed
IRCTC (आईआरसीटीसी) अकाउंट से आधार लिंक कैसे करें (Link Aadhaar Card with IRCTC Account)
सबसे पहले अपने irctc.co.in खोलें
इसके बाद लॉग-इन ID डालें और साइन इन करें
अब My Account (माय अकाउंट) में जाकर योर आधार लिंक सिलेक्ट करना होगा।
यहां आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम, आधार नंबर या वर्चुअल ID (virtual id) डाला गया है उसे मिला लें फिर चेक बॉक्स में टिक करके सेंड OTP (ओटीपी) बटन दबा दें।
आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (ओटीपी) आएगा। इसे फिल कर के और वेरिफाई करें।
ऐसा करते ही आपका KYC (केवाईसी) आधार से फेच हो जाएगा।
अब अपडेट बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपका आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
कन्फर्मेशन के लिए आपके पास एक मैसेज आएगा जिसका पॉप-अप विंडो खुलेगा।
इस पॉप-अप विंडो को बंद करके irctc.co.in दोबारा लॉग इन कर दें।
आपका आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट आधार से लिंक हुआ है कि नहीं चेक करने के लिए IRCTC (आईआरसीटीसी) के माय अकाउंट (My Account) टैब को ओपन करें, लिंक योर आधार लिंक सिलेक्ट करके आधार KYC (केवाईसी) स्टेटस चेक कर लें।