आधार से IRCTC को करेंगे लिंक तो 6 के बजाए एक महीने में बुक कर सकेंगे 12 टिकट, जानें तरीका

आधार से IRCTC को करेंगे लिंक तो 6 के बजाए एक महीने में बुक कर सकेंगे 12 टिकट, जानें तरीका
HIGHLIGHTS

IRCTC से आधार को लिंक कैसे करें

6 के बजाए एक महीने में बुक कर सकेंगे 12 टिकट

रेल से सफर करने वालों के लिए खास खबर

त्योहारों का मौसम आ गया है और ऐसे में बाहर काम करने वाले अधिकतर लोग रेल यात्रा का सहारा लेकर आना जाना करते हैं। IRCTC (आईआरसीटीसी) के नियम के अनुसार एक ID से महीने भर में मात्र 6 टिकट ही कटवाया जा सकता था। हालांकि इसके लिए आपको अपने रेल अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक करना होगा। अर्थात अपने अकाउंट को वेरिफ़ाई करना होगा। हालांकि 6 टिकट बुक करते हैं तो आपको वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स

irctc

ऐसे एक महीने में एक ID से बुक कर पाएंगे 12 टिकट

इसके लिए IRCTC (आईआरसीटीसी) के रजिस्टर्ड यूजर को My Profile (माय प्रोफ़ाइल) ओपन करके आधार KYC (केवाईसी) ऑप्शन को वेरिफ़ाई करना होगा। प्रोसेस के दौरान आधार (Aadhaar) से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिलेगा। इसके बाद आधार वेरिफाइड हो जाएगा और आप एक महीने में एक ID से 12 टिकट बुक कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Best Android Tricks! यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं जो बढ़ा देंगे फोन की 4G Speed

IRCTC (आईआरसीटीसी) अकाउंट से आधार लिंक कैसे करें (Link Aadhaar Card with IRCTC Account)

  • सबसे पहले अपने irctc.co.in खोलें
  • इसके बाद लॉग-इन ID डालें और साइन इन करें
  • अब My Account (माय अकाउंट) में जाकर योर आधार लिंक सिलेक्ट करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपका आधार KYC (केवाईसी) पेज खुल जाएगा। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
  • यहां आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम, आधार नंबर या वर्चुअल ID (virtual id) डाला गया है उसे मिला लें फिर चेक बॉक्स में टिक करके सेंड OTP (ओटीपी) बटन दबा दें।
  • आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (ओटीपी) आएगा। इसे फिल कर के और वेरिफाई करें।
  • ऐसा करते ही आपका KYC (केवाईसी) आधार से फेच हो जाएगा।
  • अब अपडेट बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपका आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  •  कन्फर्मेशन के लिए आपके पास एक मैसेज आएगा जिसका पॉप-अप विंडो खुलेगा।
  • इस पॉप-अप विंडो को बंद करके irctc.co.in दोबारा लॉग इन कर दें।
  • आपका आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट आधार से लिंक हुआ है कि नहीं चेक करने के लिए IRCTC (आईआरसीटीसी) के माय अकाउंट (My Account) टैब को ओपन करें, लिंक योर आधार लिंक सिलेक्ट करके आधार KYC (केवाईसी) स्टेटस चेक कर लें।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo