Lumia फोन की आ रही याद? इस लॉन्चर से Android मोबाइल बन जाएगा Windows, जानें कैसे करें यूज
Windows Phone फोन पसंद करने वालों के लिए तोहफा है ये लॉन्चर
इस लॉन्चर में दिए गए हैं कई कस्टमाइजेशन के ऑप्शन
इसके इस्तेमाल से Windows फोन की नहीं आएगी याद
एक समय में Microsoft ने Windows Phone को हाथों-हाथ पहुंचा दिया था. हालांकि, लोगों की तरफ से निगेटिव फीडबैक मिलने की वजह से कंपनी को इसका साथ साल 2017 में छोड़ना पड़ा था. लेकिन, इसके मिनिमम यूजर इंटरफेस, ट्रांजिशन एनिमेशन स्मार्टफोन के शौकीनों के बीच पॉपुलर हैं.
हाल ही में YouTube पर MrMobile के नाम से पॉपुलर Michael Fisher ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने एक Android लॉन्चर के बारे में बताया है. यह लॉन्चर Android मोबाइल यूजर्स को Windows Phone में बदलने की सुविधा देता है. इसका नाम Launcher 10 है.
उन्होंने बताया है कि यह लॉन्चर Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है. यह यूजर्स को Windows Phone के टाइल-जैसे इंटरफेस देता है. Windows फोन की तरह ही Launcher 10 में चौकोर और आयताकार टाइलें हैं, जो Nokia Lumia फोन्स के होम स्क्रीन की तरह दिखती हैं.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स
Launcher 10 को कैसे कस्टमाइज करें?
आपको बता दें कि Launcher 10 कुछ समय से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. यह एंड्रॉयड यूजर्स को एहसास दिलाता है कि मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कितना कस्टमाइजेबल हो सकता है. आप जब पहली बार Launcher 10 ओपन करते हैं तो यह लॉन्चर होम स्क्रीन पर कई टाइलें दिखाएगा. इसे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार, कस्टमाइज कर सकते हैं.
आप न केवल टाइल का साइज एडजस्ट कर सकते हैं, बल्कि कलर भी चुन सकते हैं. इसके साथ आप एक कस्टम आइकन पैक भी सेट कर सकते हैं. अच्छी बात है कि Launcher 10 ज्यादातर Android विजेट को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा यूजर्स होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह को लंबे समय तक दबाकर अपने पसंदीदा विजेट जोड़ सकते हैं.
दूसरे लॉन्चर भी हैं उपलब्ध
अगर आपको Launcher 10 पसंद नहीं आता है तो आप Square Home भी ट्राई सकते हैं. यह दूसरा लॉन्चर है जो आपके होम स्क्रीन को Windows जैसा लुक देता है. अगर आप एंड्रॉयड फोन पर Windows चलाना चाहते हैं तो Winlator एक अच्छा ऑप्शन है. इसको टर्मिनल कमांड और सेंसेटिव परमिशन देने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile