कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब कोई किसी के पर्सनल स्पेस को रिकॉर्ड कर रहा होता है। इन मामलों को कैसे रोका जाए और आप कैसे हिडन कैमरों का पता लगा सकते हैं। इन सभी के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और इन सबसे खुद को बचाने के लिए आपका स्मार्टफोन भी आपकी मदद कर सकता है।
इसे हिडन कैमरा या फिर आप इसे स्पाई कैमरा भी कह सकते हैं। इस तरह के कैमरे का इस्तेमाल किसी के पर्सनल स्पेस को रिकॉर्ड करने, किसी की फोटो या फिर विडियो को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। इस तरह के कैमरों का इस्तेमाल किसी होस्टल,पीजी या फिर चेंजिंग रुम में भी हो सकता है। कुछ ही महीनें पहले ऐसी घटना प्रयागराज में सामने आई थी, जब किसी ने हिडन कैमरे का इस्तेमाल किया। इस तरह की घटना कोई पहली घटना नहीं थी। ऐसी घटनाएं फिर ना हो और हिडन कैमरा की कैसे पहचान कर सकते हैं इसके लिए अपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़े-40,000 रुपये के अंदर बढ़िया फोंस के विकल्प हैं ये, देखें पूरी लिस्ट
कैमरा हर जगह पर नहीं रखा जा सकता है, इसलिए इन्हें कुछ खास जगहों पर छिपाया जाता है। बता दें कि ऐसे कैमरे- स्मोक डिटेक्टर, एयर फिल्टर, बुक्स, घड़ी,स्टफ्ड टेडी, टीवी बॉक्स, हेयर ड्रायर, पेन या किसी वॉल डेकोर में हो सकते हैं।
कुछ मामलों में इन्हें शॉवर पर या फिर कमरे की छत और डेस्क प्लान्ट में छिपाया जाता है और अगर आप कहीं भी बाहर जा रहे हैं या फिर किसी बाहरी जगह पर रुक रहे हैं, तो इन जगहों पर अपनी नजर जरूर दौड़ाएं।
यह भी पढ़े-50MP धांसू कैमरा और HD Screen के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y22s स्मार्टफोन, देखें क्या है कीमत
कई जगहों पर नाइट विजन कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के कैमरे आप बहुत ही आसानी से खोज सकते हैं। नाइट विजन वाले कैमरों में ग्रीन या रेड LED लाइट लगी होती है। ऐसे कैमरों की खोज के लिए आपको कमरे की लाइट को ऑफ करना होगा क्योंकि लाइट ऑफ होते ही कैमरों कि लाइटें चमकने लग जाएंगी, जिससे आपको हिडन कैमरें कहां छिपे है इसका पता लग जाएगा।
क्या आपको पता है कि आप अपने फोन से भी हिडन कैमरों की खोज कर सकते हैं। लेकिन फोन के रिजल्ट को 100 प्रतिशत सही नहीं माना जा सकता है, इसके लिए आप कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि फोन के कैमरे से रेडियों फ्रिक्वेंसी जनरेट होती है, और इसी की मदद से आप हिडन कैमरों का पता लगा सकते हैं।
स्मार्टफोन की मदद से हिडन कैमरे का पता ऐसे भी लगाया जा सकता है, जैसे ही आप फोन कॉल करेंगे और उस जगह पर जाएंगे, जहां कैमरा होगा, तो सिग्नल डिस्टर्ब होगा यानी फोन पर बात करने में दिक्कत होगी। इसके अलावा आप कुछ ऐप्स की भी मदद ले सकते हैं।
इसके लिए आप Detect Hidden Cameras या कोई दूसरा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद आपको ऐप ओपन करके एरिया को स्कैन करना होगा। अगर उस एरिया में कहीं भी कैमरा दिखेगा, तो स्क्रीन पर रेड ग्लो आएगा। हालांकि, ऐसे ऐप्स 100 प्रतिशत काम करेंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है।