Jio ने ग्राहकों को फिर दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगा ये धाकड़ ऑफर, इन स्टेप्स से झट से उठायें लाभ
JioCinema ने अपने ग्राहकों एक बड़ा तोहफा देते हुए एक बड़ी घोषणा की है। असल में कंपनी अपने JioCinema Premium Family Plan पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है, ऐसा करके जियो एक बार फिर से यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस ऑफर के बाद आपको इन प्लांस की कीमत में गिरावट नजर आने वाली है।
इसे ऐसा भी कह सकते है कि अब JioCinema Premium Content और भी सस्ता हो गया है। अगर आप भी एक ऐसा प्लान चाहते हैं जो ऐड-फ्री होने के साथ ही कई यूजर्स को एक साथ भी देखने का मौका मिले, तो आप इस समय Family Plans को सस्ते में खरीद सकते हैं।
JioCinema Premium Family Plan Price Cut
अभी तक की बात करें तो JioCinema Premium Family Plan अभी तक 89 रुपये महीने की दर पर आपको दिया जा रहा था। हालांकि अब यह आपको 75 रुपये महीने में मिलने वाला है। यहाँ आप देख सकते है कि इस प्लान की कीमत में पूरे 13 रुपये की गिरावट आई है। यह प्लान पहले ही बेहद सस्ता था लेकिन अब इसे और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Feature | Details |
---|---|
Announcement | JioCinema has announced a discount on its JioCinema Premium Family Plan, attracting users with lower prices. Now, JioCinema Premium content is even more affordable. The Family Plan, which offers ad-free viewing for multiple users, can now be purchased at a discounted rate. |
New Price | The JioCinema Premium Family Plan, previously priced at ₹89 per month, is now available for ₹75 per month, a reduction of ₹13. This plan was already very affordable and is now available at an even lower price. |
Benefits of JioCinema Premium |
|
How to Get the Discounted Family Plan |
To purchase the JioCinema Premium Family Plan at the discounted price, follow these steps:
|
Limited Time Offer | There is no information yet on how long the JioCinema Premium Family Plan will be available at this discounted price. If you want to purchase this plan at a lower price and enjoy JioCinema Premium content, now is the time to buy. |
JioCinema Premium में क्या मिलता है?
JioCinema Premium के ग्राहकों को कई बेहतरीन बेनेफिट मिलते हैं, जिन्हें आप विस्तार से नीचे देख सकते हैं:
- ऐड फ्री कॉन्टेन्ट: आपको बता देते है कि JioCinema Premium के साथ आपको ऐड-फ्री कॉन्टेन्ट मिलता है, इसका मतलब है कि आप बिना किसी कमर्शियल के कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकते हैं।
- JioCinema का फुल कॉन्टेन्ट का एक्सेस: आपको ऐड-फ्री कॉन्टेन्ट के साथ साथ JioCinema के फुल कॉन्टेन्ट का भी एक्सेस मिलता है, इसमें आप किड सेक्शन का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा आपको सभी लेटेस्ट टीवी शो देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं आप एक्सक्लूसिव सीरीज आदि के अलावा ब्लॉकबस्टर मूवीज और हॉलिवुड कॉन्टेन्ट का भी लाभ ले सकते हैं।
- हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग: इन प्लांस के साथ ग्राहकों को हाई-क्वालिटी कॉन्टेन्ट का आनंद मिलता है, आप 4K कॉन्टेन्ट का लाभ ले सकते हैं।
- कॉन्टेन्ट को डाउनलोड करने की भी सुविधा: इतना ही नहीं, आपको किसी भी कॉन्टेन्ट को डाउनलोड करके उसे बाद में देखने की भी अनुमति मिलती है। अगर आप किसी कॉन्टेन्ट को अभी नहीं देखना चाहते हैं तो उसे डाउनलोड करके बाद में देख सकते हैं।
- कई डिवाइस का एक्सेस: JioCinema Premium Plan के साथ आपको मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मिलता है। आप एक ही समय में स्मार्टफोन, टैबलेट और computer पर कॉन्टेन्ट एक्सेस कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा JioCinema Premium का डिस्काउंट वाला Family Plan?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप JioCinema Premium Family Plan को डिस्काउंट प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो यह इस समय आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और JioCinema App पर मिल जाने वाला है। आइए जानते है कि आखिर किन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस प्लान को खरीद सकते हैं।
- JioCinema App या वेबसाइट को ओपन करें।
- अब आपको Premium Section में जाना होगा, यहाँ आप Premium Icon पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉगिन पेज पर ले जाया जाने वाला है, यहाँ आप JioCinema login ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं।
- जैसे ही आप लॉगिन कर लेते हैं तो आपको Family Plan का चुनाव करना होगा।
- यहाँ आपको इस जगह डिस्काउंट प्राइस नजर आने वाला है।
- यहाँ आपको पेमेंट करके, डिस्काउंट प्राइस में JioCinema Premium Family Plan को खरीद सकते हैं।
Limited Time Offer?
अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आखिर कब तक आपको JioCinema Premium Family Plan इस डिस्काउंट प्राइस में मिलने वाला है। अब अगर ऐसे में आप इस प्लान को कम कीमत में खरीदकर इस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं और JioCinema Premium Content का आनंद लेना चाहते हैं तो अभी इस प्लान को खरीदा जा सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile