Jio का 8वां जन्मदिन: Jio ग्राहकों पर Mukesh Ambani ने कर दी ऑफर्स की बरसात

Jio का 8वां जन्मदिन: Jio ग्राहकों पर Mukesh Ambani ने कर दी ऑफर्स की बरसात

Reliance Jio की ओर से कंपनी की 8th Anniversary मनाई जा रही है, इस मौके पर मुकेश अंबानी की जियो की ओर से जियो ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनेफिट दिए जा रहे है, ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी ने ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात कर दी है। आइए इन ऑफर और बेनेफिट के बारे में विस्तार से जानते हैं जो कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर दे रही है।

5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनेफिट

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप जियो ग्राहकों अपने Jio SIM Card को 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करते हैं तो आपको कुछ रिचार्ज प्लांस पर तीन बेनेफिट मिलने वाले हैं, जिनकी कीमत लगभग 700 रुपये के आसपास की है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि यह यह ऑफर कुछ ही रिचार्ज प्लांस पर दिया जा रहा है।

किन जियो रिचार्ज प्लांस के साथ मिल रहा है ऑफर

इस श्रेणी में 899 रुपये की कीमत वाला प्लान आता है, इसके अलावा इस श्रेणी मे 999 रुपये का प्लान आता है, इसके अलावा इस श्रेणी में 3599 रुपये का प्लान आता है। इन तीन प्लांस के साथ आपको Jio 8th Anniversary का लाभ मिलने वाला है। इनमें कंपनी के दो प्लांस कॉर्टर्ली रिचार्ज प्लांस हैं, इसके अलावा अन्य अन्य प्लान कंपनी का सालाना प्लान है।

Jio के इन प्लांस में क्या मिलता है?

  • Jio के 899 रुपये और 999 रुपये के रिचार्ज प्लांस में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है।
  • यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 899 रुपये के प्लान में 90 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
  • इसके अलावा कंपनी के 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 98 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
  • इसके अलावा अगर कंपनी के 3599 रुपये के प्लान की चर्चा करते हैं तो इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है।
  • Jio के 3599 रुपये के प्लान के साथ कंपनी डेली 2.5GB डेली डेटा भी ऑफर करती है।

Reliance Jio का 8th Anniversary offer

  1. OTT और डेटा बेनेफिट: आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप ऊपर बताए किसी भी प्लान को खरीदते हैं तो आपको 175 रुपये की कीमत वाला एक वाउचर दिया जाने वाला है, जिसमें आपको 10GB डेटा के साथ 10 OTT का सब्स्क्रिप्शन मिलने वाला है। इस प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की है।

2. Zomato की Gold Membership: इतना ही नहीं, 175 रुपये के रिचार्ज वाउचर के साथ साथ आपको Zomaro Gold Membership भी दी जाने वाली है। यह आपको तीन महीने के लिए फ्री में मिलेगी, इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं दिया जाने वाला है।

3. AJIO Voucher: इसके अलावा तीनों में से किसी भी रिचार्ज प्लान को खरीदने पर आपको AJIO का Voucher भी दिया जाने वाला है। इस वाउचर के माध्यम से आपको 2999 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाने वाला है।

आज से लगभग 8 साल पहले Mukesh Ambani ने अपनी जियो को लॉन्च किया था, इसके बाद से यह ग्राहकों को हाई-स्पीड डेटा के साथ साथ कई डिजिटल सेवाएँ भी देती या रही है। आज जियो के लगभग 490 मिलियन ग्राहक हैं जो जियो के साथ बने हुए हैं। जियो ने अपने ग्राहकों को समय समय पर कई तोहफे दिए हैं, उनमें से एक यह भी है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

क्या मिलता है 899 रुपये के प्लान में?

  • अगर बेनेफिट की बात की जाए तो Jio के इस प्लान में 90 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
  • इस वैलिडीटी के लिए प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ 20GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाता है।
  • इस प्लान में कुल 180GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि प्लान में Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है।
  • जियो के इस प्लान में 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
  • इतना ही नहीं, यह प्लान आपको Unlimited 5G डेटा भी ऑफर करता है।

999 रुपये के प्लान में क्या मिलता है?

अगर 999 रुपये के प्लान के बेनेफिट देखें जाए तो इस प्लान में 98 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस वैलिडीटी के लिए प्लान में 2GB डेली डेटा के हिसाब से 196GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली ऑफर करता है। प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का बेनेफिट भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी Unlimited 5G डेटा का भी लाभ देती है।

3599 रुपये के प्लान में क्या मिलता है?

अगर 3599 रुपये के प्लान की चर्चा की जाए और इसके बेनेफिट देखें जाए तो इस प्लान में आपको क्या मिलता है, आइए जानते हैं।

  • जियो का यह प्लान 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
  • इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2.5GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है।
  • इसका मतलब है कि प्लान में आपको 912.5GB डेटा का लाभ मिलता है।
  • इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में आपको Unlimited Calling और 100 SMS का बेनेफिट भी डेली मिलता है।
  • प्लान में Unlimited 5G डेटा का लाभ भी मिलता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
Jio रिचार्ज प्लान्स के लाभ
विवरण ₹899 प्लान ₹999 प्लान ₹3599 प्लान
वैलिडिटी 90 दिन 98 दिन 365 दिन
डेली डेटा 2GB/दिन 2GB/दिन 2.5GB/दिन
अधिक डेटा 20GB अतिरिक्त 196GB कुल 912.5GB कुल
कुल डेटा 180GB 196GB 912.5GB
अनलिमिटेड कॉलिंग हां हां हां
100 SMS हां हां हां
JioTV, JioCinema, JioCloud हां हां हां
Unlimited 5G डेटा हां हां हां

कैसे मिलेगा Jio Anniversary Benefits का लाभ?

अगर आप Jio के इन बेनेफिट आदि का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच इन तीन रिचार्ज प्लान को खरीदना होगा। अगर आप 899, 999 और 3599 रुपये के रिचार्ज प्लांस को इन दिनों के बीच में खरीदते हैं तो आपको Jio Anniversary offer का लाभ आपको मिलने वाला है। हालांकि, अगर आप इसके बाद इन बेनेफिट का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यह ऑफर नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि इन ऑफर्स का लाभ लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए रिचार्ज प्लांस में से किसी एक को खरीद सकते हैं।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo