जैसा कि हम सभी जानते हैं गर्मी चरम पर है और ऐसे में घर के लिए AC या एयर कूलर बहुत जरूरी हैं। नए जमाने के AC और एयर कूलरों में कई खासियतें आती हैं, जैसे – बेहतरीन हनीकॉम्ब पैड, बर्फ डालने की जगह, हवा में नमी को कंट्रोल करने का फीचर और भी बहुत कुछ, जो इन्हें इस्तेमाल करने में आसान और घर के लिए बिल्कुल उचित बनाते हैं। ये किफायती दाम में मिलते हैं, ज्यादा हवा देते हैं और अमेज़न पर आसानी से कई तरह के विकल्पों में उपलब्ध हैं।
यहाँ हमने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले एयर कंडिशनर और एयर कूलर की लिस्ट तैयार की है जो लॉयड, गोदरेज, बजाज, क्रॉम्पटन जैसी जानी मानी कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं और मजबूत और टिकाऊ मटीरियल से बने हैं। इस गर्मी में ठंडे रहने के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं!
जो लोग 30000 रुपए के अंदर एक कॉम्पैक्ट AC तलाश रहे हैं उन्हें Haier के इस 1 टन AC के अलावा और कहीं जाने की जरूरत नहीं। इसकी हवा 20 मीटर तक फैलती है और 54 डिग्री सेल्सियस तक की झुलसाने वाली गर्मी में भी जगह को अच्छा खासा ठंडा कर देती है। इसका लो गैस डिटेक्शन फीचर आपको अलर्ट करता है कि कब गैस का लेवल कम है, जिससे कुशल, सुरक्षित और भरोसेमंद कूलिंग बरकरार रहती है। यह AC अमेज़न पर अभी 30,500 रुपए में मिल रहा है।
Godrej 1 Ton 3 Star Inverter Split AC एक खास एयर कंडिशनर है जो आपकी जगह में एक मनमोहक माहौल बनाने में मदद करता है। इस टिकाऊ AC को हाई रेटिंग्स मिली हुई हैं और यह 5-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो 5 लेवल्स की कूलिंग चुनने की क्षमता देती है जिसे आपकी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है। यह 3-स्टार AC 100% कॉपर कन्डेन्सर, ऐंटी-कोरोसिव ब्लू फिन कोटिंग, अडवांस्ड इनवर्टर टेक्नोलॉजी और 10 साल की इनवर्टर कम्प्रेसर वॉरंटी के साथ आता है। इसे अभी 28,960 रुपए में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न से खरीदा जा सकता है।
एयर कंडिशनर इंडस्ट्री में Lloyd 1.0 Ton 3 Star Inverter Split AC सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है जो गर्मियों के दौरान आपको इंस्टेंट रिलीफ़ देने के लिए उचित विकल्प है। इस स्प्लिट AC की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्टाइलिश और छिपी हुई डिजिटल डायनेमिक LED डिस्प्ले है जो अलग-अलग तरीकों से ऑपरेशन स्टेटस को दिखाती है। यह हवा की उमस और नमी को ऑटोमैटिक तरीके से संभालने में मदद करती है। यह AC वर्तमान में 29,990 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
यह भारत के सबसे अधिक बिकने वाले डेज़र्ट कूलर्स में से एक है जो 75 लीटर की क्षमता के साथ आता है और बड़े कमरों के लिए उचित है । यह एक अलग आइस चैम्बर के साथ आता है। यह स्मूद और क्लीन एक्सटीयर्स के साथ रस्ट फ्री बॉडी के साथ उपलब्ध है। यह कूलर बिल्ट-इन पहियों के साथ आता है और इसमें हवा की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए 3 स्पीड सेटिंग्स मिलती हैं जो इसे घर के लिए टॉप नॉच पोर्टेबल एयर कूलर्स में से एक बनाती हैं। यह क्रॉम्पटन कूलिंग अभी 9,499 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में मिल रहा है।
यह Hifresh एयर कूलिंग 3 स्पीड कंट्रोल के साथ आता है जिनकी मदद से आप 12 विकल्पों के साथ एयरफ़्लो को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसमें एक टावर फैन मिलता है जो कई सारे कूलिंग ऑप्शंस देता है। हवा को फैलाने के लिए आप इसे एक रेगुलर पंखे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो तापमान को प्राकृतिक रूप से कम कर देता है। वहीं बेहद गर्मियों के दिनों में पानी डालकर ताज़ी हवा का भी आनंद ले सकते हैं। अधिक कूलिंग के लिए आप पानी के साथ-साथ बर्फ भी डाल सकते हैं। इस कूलर को आप अमेज़न से 12,400 रुपए में घर ला सकते हैं। साथ ही 5% का कूपन डिस्काउंट भी आपको मिल जाएगा।
ओरिएंट भारत में टॉप नॉच इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स में से एक है जिसके पास बहुत बड़े पैमाने पर एयर कूलर्स हैं। यह कूलर एयरोफैन टेक्नोलॉजी के साथ 17% अधिक हवा देता है। यह भी तीन स्पीड सेटिंग्स ऑफर करता है जिनमें लो, मीडियम और हाई वॉटर इंडिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें इनवर्टर अनुकूलता भी मिलती है और यह कम मेनटेनेन्स में उचित कूलिंग ऑफर करता है। यह ओरिएंट एयर कूलर अभी 5,999 रुपए में लिस्टेड है।