भारतीय रेलवे की नई सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर करेगी काम
जानें कैसे बदलेगा बोर्डिंग स्टेशन
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है जो यात्रियों को काफी पसंद आने वाला है। IRCTC ने रेल यात्रियों (boarding passengers) के लिए नई बोर्डिंग सेवा शुरू की है जिसके ज़रिए आप अपनी ट्रेन के पड़ने वाले रूट के किसी भी स्टेशन पर (जहां ट्रेन रुकती है) ट्रेन में बोर्ड कर सकते हैं। यह नियम उस समय काम आएगा जब आपने टिकट किसी और स्टेशन से बुक की हो लेकिन आप किसी दूसरे स्टेशन से बोर्ड करना चाह रहे हों। इसके लिए यात्रियों से अलग से कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा।
हालांकि, बोर्डिंग स्टेशन (boarding station) बदलने के लिए आपको अपने टिकट में बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदलना होगा वर्ण इसके लिए आपको जुर्माना (Penalty) भरना पड़ सकता है। नोट करने वाली बात यह है कि इस सुविधा को केवल ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वालों के लिए लाया गया है। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम या ट्रैवल एजेंट द्वारा बुक की गई टिकट में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
अगर आप बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदलना चाहते हैं तो यह काम ट्रेन खुलने के 24 घंटे के पहले करना होगा। याद रहे, एक बार बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदलने के बाद पिछले बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकते हैं।
कैसे बदलें ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन
सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं
यहां अपना लॉग इन ID और पासवर्ड लिखें
अब यहां टिकट बुकिंग व हिस्ट्री में जाएं।
अपनी ट्रेन को चुन कर चेंज बोर्डिंग पॉइंट पर क्लिक करें।
यहां एक नया पेज खुलेगा जहां से आप अपना नया बोर्डिंग स्टेशन चुन सकते हैं।
अब सिस्टम आपसे इसे कन्फ़र्म करने के लिए पूछेगा, इस पर क्लिक कर दें।
इस तरह आपके मोबाइल नंबर पर बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जानकारी आ जाएगी।